Monday, August 25, 2025
Homeखेलपर्वतारोही नीरज डेहरिया ने नेपाल स्थित कालापत्थर पीक और माउंट एवरेस्ट बेस...

पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने नेपाल स्थित कालापत्थर पीक और माउंट एवरेस्ट बेस कैंप फतह कर लहराया तिरंगा

छिंदवाड़ा -: पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने 14 नवम्बर को शाम 4:15 बजे नेपाल स्थित कालापत्थर पीक फतह की जिसकी ऊंचाई 5550 मीटर है। नीरज डेहरिया ने 15 नवम्बर को सुबह 9:25 बजे माउंट एवरेस्ट बेस कैंप जिसकी ऊंचाई 5364 मीटर है, में देश का तिरंगा लहराया और मध्यप्रदेशशासन व जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा के बैनर तले अपने इस अभियान को सफल बनाया। उन्होंने 2 अक्टूबर गांधी जयंती की सुबह 10:50 बजे कश्मीर के लद्दाख रीजन स्थित माउंट मचोइ पीक फतह की जिसकी ऊंचाई 5693 मीटर है। इसके साथ ही नीरज डेहरिया 100 दिनों में 4 बड़े एक्पीडिशन पूर्ण करने वाले पवार्तारोही बन गये हैं। उल्लेखनीय है कि श्री नीरज डेहरिया छिंदवाड़ा जिले की चौरई तहसील के छोटे से गांव माचीवाड़ा के निवासी है। अपनी इस सफलता पर नीरज डेहरिया ने जिला प्रशासन के विशेष सहयोग के लिये जिला प्रशासन का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments