Sunday, August 24, 2025
Homeराजनीतिबिरसा मुण्डा के प्रतिमा स्थापना के लिए नगर निगम अध्यक्ष विक्रम अहाके...

बिरसा मुण्डा के प्रतिमा स्थापना के लिए नगर निगम अध्यक्ष विक्रम अहाके को सौंपा गया ज्ञापन

छिंदवाड़ा -: राष्ट्रीय कांती मोर्चा के अध्यक्ष देवरावेन ने कहा कि विगत 5 वर्षों से आदिवासियों का प्रतिमा स्थापना हेतु कई बार ज्ञापन आवेदन दे चुके हैं। लेकिन आज तक धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापना के लिए, ना तो जगह आवंटित की गई, न ही बजट जारी किया गया, जबकि छिंदवाड़ा जिला आदिवासी बहुमूल्य जिला है, आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों का स्थानांतरित ना हो, सरकार आदिवासी की जमीनन छीने, इस हेतु बिरसा मुंडा का आंदोलन पूरे देश में चला, जिसकी वजह से भूमि संपादन अधिनियम जैसे कई कानून बने, जिसकी वजह से आदिवासियों की जमीन सुरक्षित हो पाई।

आदिवासी क्रांतिकारी महापुरुष की प्रतिमा स्थापना के लिए 15 नवंबर 2022 को नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम अहाके को ज्ञापन सौंपा गया और कहा गया कि छिंदवाड़ा मानसरोवर के बाजू में सेव ट्री तिराहा है। वहां पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापना हो, इसीलिए उसी जगह महापौर को आमंत्रित करके 3 बजे संगठन के पदाधिकारियों 1000 आदिवासियों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें देवरावेन भलावी (अध्यक्ष राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा), दुर्गाप्रसाद मसराम (गोंड समाज नगर अध्यक्ष) संतराम टेककाम, श्रीराम धुर्वे, दीपक भोई, तुलसी धुर्वे, संजय उईके, रामभरोस उईके, आकाश धुर्वे, भवानी उईके, कामनी इपाची, सोना उईके, श्यामकुमारी अच्छावी, जितेंद्र ककोडिया, अतुलराजा उईके, मतधुर्वे, अलीपककोडिया , राज इवनाती के साथ अन्य लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments