Sunday, August 24, 2025
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महासभाछत्तीसगढ़ में आरक्षण पर घमासान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आरक्षण के मुद्दे...

छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर घमासान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आरक्षण के मुद्दे पर खोला मोर्चा

रायपुर – :  प्रदेश के मूल निवासियों के आरक्षण के मुद्दे को लेकर अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सक्रिय नजर आ रही है. राजधानी में आज बुधवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रदेश स्तर पर आरक्षण के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रही है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन में जीजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम सहित प्रदेश भर के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं. पार्टी के पदाधिकारी और समाज से जुड़े लोग आज शाम को रैली निकालकर आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपेंगे ।
अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम ने कहा: इस धरना प्रदर्शन में पहुंचे गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम का कहना है कि “प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सड़क पर उतर कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुई है. उन्होंने बताया कि साल 2005 में केंद्र सरकार ने आदिवासियों के लिए 32% आरक्षण दिया था. जिसके बाद इनका आरक्षण 20% कर दिया गया है. सरकार ने अपना पक्ष हाईकोर्ट में मजबूती से नहीं रखा, जिसका खामियाजा आदिवासियों को भुगतना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आगे भी प्रदर्शन करने के साथ ही आमरण अनशन और जेल भरो आंदोलन जैसे प्रदर्शन भी करेगी ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments