पटना -: इंडिजिनस स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन इंडिया द्वारा आदिवासियों के शिक्षा सुधार, छात्रहित, संवैधानिक अधिकारों को पाने व विभिन्न मांगों को लेकर लगातार 6 दिनों से आई. एस.ओ इंडिया के सदस्यों द्वारा जिला बक्सर से पैदल मार्च करके आदिवासी अधिकार बचाओ यात्रा का 15 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को राजधानी पटना के गाँधी मैदान मैं समापन हुआ। यह पैदलमार्च देश के महानायक जनजातिय समुदाय के धरती आबा नाम से विख्यात बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में किया गया था। साथ ही पटना के ‘राजवंशी नगर स्थित बिरसा चौक जाकर बिरसा मुंडा जी को आई. एस. ओ इंडिया द्वारा माल्यार्पण कियागया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जयंती के अवसर पर संगठन द्वारा निम्न 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व जनजाति आयोग के अध्यक्ष को मांग पत्र सौपा गया है ।
प्रमुख मांगे -:
1 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान पटना में स्थापित हो ।
2. अनुसूचित जनजाति आयोगबिहार में रिक्त पदों को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाए ।
3. संविधान के अनुच्छेद 171 (5) के तहत अनुसूचित जनजाति समाज से बिहार विधान परिषद में एक सदस्य मनोनित कियाजाए ।
4. राज्य में अनुसूचित जनजातियों का आरक्षण प्रतिशत मात्र 1% है, जिसे बढ़ाकर लगभग 8% किया जाए ।
5. अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद का गठन बिहार राज्य में किया जाए,
6. बिहार सरकार द्वारा वारू जनजाति के समग्र विकास हेतु 2009 में पश्चिम चंपारण में थरुहट समेकित विकास अभिकरण शुरू किया गया है। ठीक उसी तर्ज पर बिहार के अन्य जनजातियों( जैसे- संथाल, गौड, उरॉव, मुंडा, कोरवा इत्यादि के विकास हेतु विकास अभिकरण शुरू किया जाए ।
7.जाति आधारित जनगणना में धर्म कॉलम में जनजातियों के लिएअलग से ट्राइबल धर्म की व्यवस्था हो ।
8. राजधानी पटना में एक मॉडल जनजातिय छात्रवास की व्यवस्था हो ।
9. राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में जनजातिय छात्रवास का व्यवस्था अविलंब हो ।
10. विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के दिन बिहार में भी सामान्य अवकाश हो।
11. बिहार राज्य के समस्त छात्र- छात्राओं को अविलंब छात्रवृत्ति वितरण हो ।
12. महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर में स्नातकोत्तर के लिए सभी विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था किये जाने संबंधी विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन सौपा गया।
आई. एस. ओ इंडिया के पैदल मार्च सहयोगी व व्यवस्थापक के रूप में ट्राईबल समाज के गार्जियन श्री गौतम गोंड, श्री अमित गौड, श्री भिखारी गोंड, श्री रवींद्र गोंड, श्री गौतम गोंड, श्री शिव शंकर गौड, श्री राजकिशोर गोंड, श्री दिलीप गोड, श्री बिहारी गौड (रेलवे गार्ड) इत्यादि लोगो का बहु मुल्य योगदान रहा। बक्सर से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी तय कर राजधानी पटना आने वाले पैदल मार्च के जांबाज साथियों द्वारा आदिवासी अधिकार बचाओ 6 दिवसीय, पैदल मार्च में शामिल इंडिजिनस स्टूडेंट स ऑगेनजेशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा गौंड, राष्ट्रीय प्रचारक दीपक मंडावी, अविनाश, अकित, पैदल मार्च में सामिल कृष्णा गोंड, नितीश गोड, सर्वजित गोंड, सोनू गोंड, कृष्णा शाह, सोनु गोंड, अंकित उइके, केतुकुमार, शंकर गॉड, सर्वजीत कुमार राजबली गोंड, कृष्णाशाह इत्यादि लोग सम्मिलित रहे। पैदल मार्च कर रहे संगठन के सदस्यों के जज्बे को आई. एस. ओ इंडिया सन्गठन के संस्थापक योगेंद्र राजन, समस्त संचालक मंडल, राष्ट्रीय कमिटी व समाज के प्रमुख सहयोगीयो ने जमकर सराहना किया है।