Monday, August 25, 2025
Homeराज्य32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर ट्राइबल समुदाय ने नेशनल हाइवे...

32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर ट्राइबल समुदाय ने नेशनल हाइवे में आर्थिक नाकेबंदी किया

गरियाबंद – 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को ट्राइबल समुदाय ने नेशनल हाईवे में आर्थिक मंदी कर दी है, समाज के प्रमुख लोग नेशनल हाईवे सड़क मार्ग में आदिवासी विकास परिषद के सामने धरने में बैठ गए हैं और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क में धरना में बैठने से वाहनों की कतार लग गई है।

इस अवसर पर आदिवासी समाज महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि 32% आरक्षण ट्राइबल समाज का अधिकार है और अधिकार सरकार को उन्हें देना होगा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के मामले में गंभीरता से ध्यान नहीं दिया इसके चलते ट्राइबल समाज को मिल रहा 32% आरक्षण कम हो गया। इसके बाद भी जनजातीय समुदाय के आरक्षण के नाम पर सरकार सही जवाब नहीं दे पा रही है सरकार दावा कर रही है कि वह भी ट्राइबल समाज के आरक्षण के पक्ष में है लेकिन किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही अभी तक देखने को नहीं मिली है। जिप सदस्य नेताम ने तीखे स्वरों में कहा कि ट्राइबल समाज आज जागरूक हो गया है, चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हो ट्राइबल समाज को छलने का काम बंद करें। समाज अपने अधिकारों के लिए जागरूक है अब अन्याय नहीं होने देगा। समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी है। जिसमें आंदोलन में उमेंदी कोर्राम आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष, महेंद्र नेताम सरंक्षक आदिवासी विकास परिषद,टीकम नागवंशी,ढालचंद ध्रुव, अस्वत ध्रुव, नरेंद्र ध्रुव, मनीष ध्रुव सरपंच अध्यक्ष, उमेंद मंडावी,विष्णु नेताम,गिरवर ध्रुव,नंद ध्रुव, तोरण मंडावी GSU अध्यक्ष, डाकेशवर मंडावी युवा प्रभाग उपाध्यक्ष,जितेन्द्र नेताम,यशवंत सोरी, मनीष ध्रुव, रविंद्र ध्रुव, भूपेंद्र ध्रुव, गजेंद्र पुजारी, उमेंदी कोर्राम, दिनेश कुमार ध्रुव, ऋषि ध्रुव, डेरहा राजकुमार ध्रुव, छतरानी, सुरेखा नागेश, पूर्णिमा ध्रुव, चंद्रिका ध्रुव, देवेन्द कश्यप ,भानू राम चंद्रवंशी, नारायण राउड़, शंकर ध्रुव, पूरन नेताम, सेवकराम चौधरी,थानेश्वर सिंह चौधरी, विवेकानंद कुंजाम, होरीलाल ठाकुर, हरवेंद्र ठाकुर, टीकम सोम, नरोत्तम लाल, कुलदीप नायक, उमाशंकर चौधरी,आर्यन कुमार, पारसमणि शांडिल्य, प्रेमलता चौधरी, हिमांचल नंदाल, कुलदीप नाग, खिलेश्वर कृष्णनु, गमलेश नेताम, तामराज पडौटी, घनश्याम नदांल, टिकेश नेताम, राजू मरकाम, ओमप्रकाश कंवर, हेमन्त नेताम,नीलेश ठाकुर, मोहन मरकाम, नंद पडोटी, गुलशन हल्बा, रमेश हल्बा, ओम्कारेश्वर ध्रुव, किरण सिंह मरकाम, झम्मन नेता, टार्जन नेताम, लयन सिंह मरकाम, जयसिंह ध्रुव, मरराखन, गौतम ध्रुव, संतराम ध्रव, उत्तम मरकाम गिरधर, घनश्याम, शिव राम, कृपा राम, कोमल देव ध्रुव, गुलशन नेताम सूरज मंडावी शामिल है ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments