भागवती तेकाम नरसिंहपुर -: विगत दिनाँक 11 नवम्बर 2022 को स्थान ग्राम रायपानी ब्लाक चांवरपाठा जिला नरसिंहपुर में कोयतोड़़ गोंड समाज महासभा एवं गोंड समाज महासभा महिला प्रकोष्ठ जिला नरसिंहपुर के द्वारा संयुक्त बैठक रखी गई। जिसमें तारीख -15 – नवम्बर-2022 को जन नायक महामानव धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के अवतरण दिवस को हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया तथा सभी सगा जनों से मातृ एवं पितृ शक्तियों से तन-मन-धन से से सहयोग की अपेक्षा की गयी।
इसके बाद गोंड समाज महासभा महिला प्रकोष्ठ नरसिंहपुर की जिला अध्यक्ष तिरुमाय भागवती तेकाम, सुरेश तेकाम नरसिंहपुर के व्दारा तिरुमाल एम.एस.धुर्वे जिला अध्यक्ष गोंड समाज महासभा नरसिंहपुर के मार्गदर्शन व निर्देशन में महिला शक्ति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से तिरुमाय रंजना सिंह जगेत को नरसिंहपुर जिला उपाध्यक्ष तिरुमाय लता उइके को ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष करेली, नियुक्त किया गया !
1 – ग्राम कमेटी सलैया की अध्यक्ष- तिरुमाय पम्या बाई धुर्वे को, उपाध्यक्ष- तिरुमाय विद्या धुर्वे को, कोषाध्यक्ष- तिरुमाय सुनीता धुर्वे को, सचिव- तिरुमाय राधा धुर्वे को नियुक्त किया गया !
2 – ग्राम कमेटी रायपानी की अध्यक्ष तिरुमाय आरती सिरसाम को, उपअध्यक्ष तिरुमाय रामसखी बाई को, कोषाध्यक्ष तिरुमाय वर्षा इरपाचे को, सचिव तिरुमाय रचना इरपाचे को नियुक्त किया गया ।
तथा सलैया ग्राम कमेटी का तिरुमाल मूलचन्द उइके को ग्राम अध्यक्ष, और तिरुमाल कालूराम उइके को ग्राम उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
इस मौका पर जिला अध्यक्ष कोयतोड़ गोंड समाज महासभा नरसिंहपुर तिरू.महेन्द्र कूमरे ,जिला मीडिया प्रभारी गोंड समाज महासभा नरसिंहपुर, तिरू.जे.एस.धुर्वे, प्रदेश कोषाध्यक्ष ( महिला प्रकोष्ठ) गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश तिरू.तरुणलता धुर्वे एवं संयुक्त संगठन के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।