Monday, August 25, 2025
Homeराज्य32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 10 दिसंबर को जनजातीय समाज...

32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 10 दिसंबर को जनजातीय समाज करेगा राजाराव पठार में चक्काजाम – मायाराम नागवंशी

धमतरी -: छत्तीसगढ़ में जनजातीय समुदाय को 2012 से मिल रहे 32 प्रतिशत आरक्षण को समाप्त किए जाने से समाज में भारी आक्रोश है। 32 प्रतिशत आरक्षण की पुनः बहाली हेतु लगातार सरकार से मांग की जा रही है। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा अब तक कोई सार्थक कार्यवाही नहीं हुआ है। परिणाम स्वरूप राज्य शासन द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग में एमबीबीएस एवं बीडीएस की भर्ती में 32 प्रतिशत आरक्षण न देकर भारी नुकसान किए हैं।
आजादी के पहले 1857 में शहीद वीर नारायण सिंह ने जल, जंगल, जमीन की रक्षा हेतु हक अधिकार की लड़ाई लड़े थे। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर सवैधानिक हितों की रक्षा हेतु 2012 से पहले लगातार प्रत्येक वर्ष राजाराव पठार में 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन धरना प्रदर्शन करते थे। परिणाम स्वरूप समाज के वरिष्ठजनों एवं पुरखा शक्ति के आशीर्वाद से 32 प्रतिशत आरक्षण मिला था। इसके लिए समाज के कई लोगों के खिलाफ एफआईआर हुआ था। भारी संख्या में समाज के लोगों को जेल में डाला गया था। आज आरक्षण को खत्म कर पुनः यही स्थिति सरकार ने ला दिया है। आरक्षण खत्म होने से समाज में आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है। ऐसी स्थिति में मड़ई मेला का आयोजन किया जाना तलब हमारे वीर शहीदों के त्याग का अपमान होगा। इसलिए हमारे हक अधिकार हनन होने के कारण इस वर्ष मेला का स्वरूप बदल जाएगा। इस वर्ष शहीद वीर नारायण सिंह को यादकर 10 दिसंबर को राजाराव पठार में पूरे छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदाय के लोग धरना प्रदर्शन आंदोलन कर छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर कानून बनाकर सरकार को 32 प्रतिशत आरक्षण तत्काल बहाली करने हेतु बाध्य करेंगे।
वीर मेला के फाउंडर मेंबर मायाराम नागवंशी ने सामाजिक जनों से अपील की हैं कि शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को चीर स्थाई बनाए रखने के लिए 2012 के पहले की तरह तन-मन-धन से इस आंदोलन को सफल बनाएं। राज्य स्तर पर जनजातीय समुदाय के सभी संगठनों को प्रेस मीडिया के माध्यम से आंदोलन में सम्मिलित होने की अपील के साथ उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर के आंदोलन को सफल बनाने हेतु आसपास के जिले जिसमें धमतरी, कांकेर, बालोद, गरियाबंद, दुर्ग प्रमुख है में अतिशीघ्र बैठक लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments