बदनावर -: मध्यप्रदेश जयस कार्यकारी अध्यक्ष रविराज बघेल द्वारा रतलाम से कुक्षी जाते समय बदनावर आगमन पर जयस अधिकारी कर्मचारी समन्वय संघ (जकास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश महावी से उनके कार्यालय नगर परिषद बदनावर में सौजन्य मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें शासकीय कार्यालयों में आदिवासी अधिकारी कर्मचारियों पर होने वाले शोषण, अत्याचार, स्थानांतरण, गायो में होने वाले लम्पि वाइरस, जयस महापंचायत, 5 वी अनुसूची, पैसा एक्ट के क्रियान्वयन, पलायन, विस्थापन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, युवानेतृत्व, सामाजिक संघटनो से आपसी समन्वय स्थापित कर समुदाय को आर्थिक,राजनीतिक, सामाजिक रूप से मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर उज्जैन संभाग जयस प्रभारी राजेश खराड़ी, बड़नगर तहसील प्रभारी जितेंद्र मेड़ा, हितेश कन्नौज उपस्थित थे ।