बैकुण्ठपुर -: जनकपुर के घने जंगलों में मिली 4000 साल पुरानी चित्रकारी जांच में होगा साफ कि कब बनाए गए एमसीबी जिला के घने जंगल के बीच पहाड़ी चट्टानों पर सदियों पहले भित्तिचित्र बनाए गए हैं। जंगल में चूने का काफी भण्डार है। ऐसा अनुमान है कि चूने और जंगली जानवरों के खून को मिलाकर इन्हें उकेरा गया है। हालांकि पुरातत्व की जांच में चित्रकारी की स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल चिह्नित 18 पॉइंट को संवारने और सैलानियों को खींचने की कवायद शुरू कर दी गई है। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में छह नई भित्तिचित्र की साइट्स मिली हैं। इससे पहले 18 पॉइंट का चिह्नांकन किया जा चुका है। भित्तिचित्र को लेकर बुक का प्रकाशन हुआ है। जिनको पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा।
आर. रामाकृष्णा वाय, संचालक, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर