ओडगी -: जनपद पंचायत ओड़गी द्वारा नीमडांड़ कालामांजन के स्टेडियम ग्राउंड मे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में आस-पास के सभी ग्रामों के साथ विद्यालयीन छात्र-छात्राओं व ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 0 से 18 एवं 18 से 40 आयु वर्ग के विकासखंड स्तरीय खेलकूद में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, पिट्ठूल, गिल्ली-डंडा, वालीबॉल के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। खेलकूद में काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं, इसे लेकर खिलाड़ियों में भी नाराजगी है। जनपद पंचायत ओड़गी द्वारा विकासखंड स्तरीय खेलकूद का आयोजन तो कर दिया गया, लेकिन अव्यवस्था के कारण दूर-दराज से आए ग्रामीणों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं व महिलाओं को भारी परेशानियों के बीच विवशता में खेल खेलना पड़ा। खिलाडियों ने बताया कि उबड-खाबड व गड्ढेनूमा खेल मैदान में आयोजन कराया गया था। इस दौरान दूर-दराज के साथ स्कूली छात्र छात्राओं को पानी के लिए इधर-ऊधर भटकते देखा गया। वही छतीसगढिया ओलंपिक के बहाने दूर-दराज से आए ग्रामीणों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को रोककर आधी रात तक छात्राओं से सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मनिहारीलाल पैकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत ओड़गी, विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष शिवबालक यादव, गौतम कुशवाहा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, अवधेश गुर्जर पीसीसी सदस्य, संजय यादव, चन्द्रभान राजवाड़े, लवकेश गुर्जर, राजेन्द्र यादव, जनपद सीईओ रणवीर साय, विजेन्द्र सिंह ब्लॉक खेल प्रभारी एवं भारी संख्या मे स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीण उपस्थित रहे।