महाबालेश्वर सिंह ओलको सीधी :- गोंड समाज महासभा जिला सीधी मध्य प्रदेश द्वारा एम बी बी एस पैटर्न पर संचालित धर्मार्थ आन्दोलन के तहत ज्ञान और संस्कृति का केंद्र बड़ादेव पेन ठाना ग्राम गोतरा विकास खण्ड कुसमी जिला सीधी मध्यप्रदेश में 01/11/2022 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं बड़ादेव स्थापना दिवस के अवसर पर भारी संख्या में सगा समाज के लोग एकत्रित होकर संभागीय गोंडवाना दरबार लगाया गया। गोंड समाज के विभिन्न सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता , विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता, विभिन्न धार्मिक संगठन के लोग एकत्रित होकर गोंड समाज के विभिन्न, सामाजिक समस्याओं पर विचार चिन्तन मनन किया गया। सामाजिक समस्याओं को जड़ से उखाड़ कर फेंकने के लिए मातृशक्तियां आगे आ रही हैं ।
“मातृ शक्तियों को सौपी नयी जिम्मेदारी “
गोंड समाज महासभा महिला प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रचार मंत्री तिरुमाय बसंती सिंह ओलको जी प्रचार मंत्री द्वारा तिरुमाय हीरा बाई सिंह कुसरो जी पूर्व जनपद अध्यक्ष कुसमी एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य कुसमी जिला सीधी मध्य प्रदेश को महिला प्रकोष्ठ जिला सीधी मध्य प्रदेश का समिति संरक्षक बना कर नियुक्ति आदेश दिया गया ।कर्मठ व संघर्ष शील महिला प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष कुसमी तिरुमाय सुशीला सिंह मरकाम जी को उनके निष्ठा पूर्वक कर्तव्य परायणता को दृष्टिगत रखते हुए पदोन्नत कर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत कियागया ।तिरु माय रामकली सिंह सोर्टिया जी ग्राम पोस्ट बहरी ब्लाक सिहावल जिला सीधी मध्य प्रदेश को जिला उपाध्यक्ष ,कुमारी पूजा सिंह कुसरो जी जिला पंचायत सदस्य गांधी ग्राम को महिला युवा प्रकोष्ठ जिला सीधी मध्य प्रदेश का संरक्षिका , व तिरुमाय लक्ष्मी सिंह मरकाम जी ग्राम पोस्ट भुुईमांड जिला सीधी मध्यप्रदेश को महिला प्रकोष्ठ जिला सहसचिव मनोनीत किया गया है ।
नवनियुक्त मातृशक्तियां को नियुक्ति पत्र देकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।