उमरिया जिले मे गोंड शासन के धरोहरो के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आन्दोलन
बाला प्रसाद सिंह तेरा शहडोल – गोंड समाज महासभा शहडोल संभाग के अध्यक्ष बाला सिंह तेकाम ने कहा है कि उमरिया जिले मे विखरे पडे गोंड शासन काल के पुरातात्विक महत्व के किला गढी बौली तालाबो जैसे मुडकटिया किला बारहखाम्ह टकटई गढ सिंहपुर गढी आकाशकोट मंजनगढ कौडिया किला चंदिया गढी बांधवगढ अमरपुर गढी व इनसे संलग्न कुआ बौली गढी तालाबो के संरक्षण संवर्धन के लिए आन्दोलन चलायगे और जन सहयोग से एक स्थल पर प्रतिकृतियो की संग्रहालय बनाने का प्रयास किया जायेगा। इनके अतिरिक्त जोगीमढी देवाझरी डेउढापाट भांगराज बंधइनी चंदनिया जैसी शीर्ष पर्वत चोटियो को संग्रहालय मे समाहित किया जायेगा यह कोशिश उमरिया जिला से की जा रही है। इसमे गोंड समाज के घर घर को जोडने की मुहिम चलाया जायेगा जिले के ऐसे गोंड परिवारो को जोडा जा रहा है जिनके गांव परिवार मे शूरवीर मुखिया मोकद्दम रहे है जो आज भी याद किये जाते है उनके रेखाचित्र बनवाकर रखा जायेगा। यह अभियान गौरवशाली इतिहास को संजोजने का है जिसमे सर्व समाज को लेखको कथाकारो चित्रकारो मूर्तिकारो को जोड़कर संग्रहालय का निर्माण किया जायेगा।आशा है बुद्धिजीवी कर्मचारी अधिकारी विद्यार्थी किसान सभी वर्ग का सहयोग मिलेगा । यह संग्रहालय उमरिया मे इसलिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि जिले विश्व विख्यात बाधवगढ राष्ट्रीय उद्यान स्थित है ।