मनेन्द्रगढ़ :- गोंडवाना संस्कृति विजय महोत्सव व शम्भु गौरा महापूजन का कार्यक्रम भलौर मनेंद्रगढ़ में बड़ी सभा का आयोजन प्रतिवर्ष की भाँति शानदार 12 वां वर्ष कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य में श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव, अध्यक्षता संजय सिंह कमरों प्रदेश अध्यक्ष, संतोष चंद्राकर राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महासचिव रमखिलवान तिवारी, इस्तियाक अहमद, सुभाष चतुवेर्दी, मप्र कलाकार संजीवन तंडिया मंच संचालन केवल मरकाम जिला अध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम किया गया। वहीं कार्यक्रम में आसपास के जिला के कार्यकर्ता पदाधिकारियों के लगभग पन्द्रह से बीस हजार लोग उपस्थित थे ।