Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़आरक्षण कटौती मुद्दे पर एक दिवसीय आवश्यक बैठक संपन्न

आरक्षण कटौती मुद्दे पर एक दिवसीय आवश्यक बैठक संपन्न

कोरबा :- सर्व आदिवासी समाज जिला कोरबा द्वारा आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में आवश्यक बैठक आहूत किया गया। बैठक में कोरबा जिले के सभी आदिवासी समाज के समाज प्रमुख उपस्थित रहे ।बैठक में निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर आदिवासी नृत्य महोत्सव का विरोध किया जाएगा। तथा दिनांक 15 नवंबर को प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन के तहत आर्थिक नाकेबंदी व चक्का जाम किया जाएगा। बैठक में प्रदेश महासचिव राम नाथ साय रमेश चंद्र श्याम जिलाध्यक्ष बिलासपुर युवा प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह परते विशेष रूप से उपस्थित रहे। सर्व आदिवासी समाज जिला कोरबा द्वारा जिला कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपकर छग राज्य स्थापना दिवस महोत्सव का विरोध किया जाने निर्णय लिया गया है। घंटाघर चौक में विरोध प्रदर्शन करने हेतु 1 नवंबर को युवा प्रभाग महिला प्रभाव एवं आदिवासी समाज के सदस्यों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
बैठक में सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सेवक राम मरावी महासचिव बालाराम आर्मो कौशल सिंह राज शिव नारायण सिंह कंवर, निर्मल सिंह राज मंझवार समाज से धन साय, मनमोहन सिंह मंझवार, परदेसी राम बिंझवार जोधराम बिंझवार, पंचराम बिझवार जीवन बिझवार श्याम कुमार ,कीर्तनलाल बिझवार, जन्मेजय कुमार सिंह दिनेश सिंह तंवर कामता प्रसाद पैकरा, कुमारी रूपा तिर्की सरपंच नकटीखार ,कृष्णा राजेश, मित्रा सुमन नेताम श्रीराम खैरवार कुमार सिंह मरावी संजय पाल सिंह भुवन सिंह कंवर रमेश कुमार बीएम धुर्वे रमेश सिरका के सी कंवर प्रकाश कोराम सुशील कुमार अशोक कुमार उइके संतोष मरकाम दिनेश कुमार लव कुमार राजेश आर एस पैकरा विमला कंवर गंगा सिंह कंवर मनोहर प्रताप सिंह गेंद लाल सिदार उपस्थिति रहे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments