बलौदा बाजार – पिछले 15 वर्षों से बड़ादेव ठाना गोंडखपरी जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ में स्थापित है। इस वर्ष बड़ादेव समिति द्वारा आज 26 अक्टूबर को 3:00 से 6:00 बजे तक बड़ादेव पूजा कार्यक्रम एवं रात्रि 6:00 बजे से पारंपरिक नृत्य को सुरक्षित रखने हेतु सुवा नृत्य प्रतियोगिता एवं करमा,ददरिया का आयोजन रखा गया है। प्रथम पुरस्कार ₹7001 स्वर्गीय अमरनाथ ध्रुव जी के स्मृति में, द्वितीय पुरस्कार ₹3001 श्री रामायण ध्रुव पूर्व मंडी अध्यक्ष बलौदाबाजार द्वारा एवं तृतीय पुरस्कार ₹2001 समिति द्वारा रखा गया है । इस हेतु प्रवेश शुल्क ₹300 मात्र, युगल ₹200 एवं एकल ₹100 रखा गया है। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को गाने बजाने की सामग्री स्वयं लाने को कहा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर एन ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ होंगे।
अध्यक्षता राम ध्रुव जिला अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा बलौदाबाजार करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीराम ध्रुव जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ बलौदा बाजार, श्री के.आर. ध्रुव राजस्व निरीक्षक रायपुर होंगे। कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील बड़ादेव सेवा समिति अध्यक्ष-तिरू रामायन लाल मंडावी, उपाध्यक्ष श्री गनपत ध्रुव,कोषाध्यक्ष – श्री कुशलध्वज जगत ,सचिव श्री तीजराम मरकाम ,सहसचिव श्री भुलउराम नेताम समिति के सदस्यगण-रविशंकर ध्रुव, दिनेश ध्रुव, भागवत ध्रुव, परदेशी कोर्राम, डूगेश्वर जगत, तामेश्वर जगत, गौकरण पोर्ते, केवल नेताम, राजकुमार मंडावी, नीलकंठ, चेतन मंडावी, मिलावन छेदइहा, गणेश मंडावी, कुन्दर मरई, संतोष मंडावी, डेविड धुव, तामेश्वर धुव, जितांसु छेदइहा, टिकम मंडावी, योगेश मरकाम, कैलाश ध्रुव, उमेश मंडावी, नोहर छेदइहा, टेकराम छेदइहा, हेमराज नेताम, तिरिथ मरकाम, जागेन्द मरकाम, विनोद ध्रुव, परमेश्वर ध्रुव, बिरेन्द्र मण्डावी, मितेश ध्रुव, विजय धुव, हरिश्चन्द्र ध्रुव द्वारा की गई है।