तेलंगाना :- चिंचू घाट आश्रम स्कूल और दिशा मॉडल स्कूल के छात्रों को शिक्षकों और तेलंगाना राज्य जनजातीय समुदाय संगठन तुडूम देब्बा समिति के नेता सरपंच एमपीटीसी ग्राम पटेल और लोगों द्वारा सम्मानित किया गया। आदिलाबाद जिला अर्चरी में तीरबाजी और कैरम खेल में प्रतिभावान जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस माहकी 18 से 20 तारीख तक एटुरूरु नगरम में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी एवं कैरम बोर्ड खेलकूद में राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक एवं रजत पदक जीतने वाले छात्र-छात्राओं को कोच कतले मारुतीगरू के मार्गदर्शन में बधाई एवं उन अभिभावकों को धन्यवाद जिन्होंने इसके तहत शिक्षकों का सहयोग किया, पीडी रविंदर का मार्गदर्शन रहा। वहीं अंडर 14, अंडर व 17 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारप्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई। वहीं व्यक्तिगत वर्ग में एस श्रीजा स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मेसराम अखिला कांस्यपदक प्राप्त किया। कोटनाक भांडु, यमुना, सुनीता, सुमित्रा, लक्ष्मी, रजिता नागमणि ने अंडर 17 में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान – हासिल कर जिले के लिए रजत पदक जीता। चिंचू घाटो के सरपंच कुमरा श्याम राव, कुमरा जंगु बाबू एमपीटीसी, मुख्य शिक्षक अरुणा, सुजाता, एसएमसी अध्यक्ष कुनरा उद्धवी, गोडम गणेश, जिला अध्यक्ष, कुमरा राजू पटेल, पेंडुर माधव राव सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।