Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़गोंडवाना पुनरूथान दिवस का द्वितीय वर्ष 28 अक्टूबर 2022 को ग्राम मनाया...

गोंडवाना पुनरूथान दिवस का द्वितीय वर्ष 28 अक्टूबर 2022 को ग्राम मनाया जायेगा तिवरता ,पाली जिला कोरबा में मनाया जाएगा

गोंडवाना पुनरूथान दिवस का द्वितीय वर्ष 28 अक्टूबर 2022 को ग्राम मनाया जायेगा
तिवरता ,पाली जिला कोरबा में मनाया जाएगा

छत्तीसगढ़ :- गोंडवाना भू-भाग के समस्त मातृ शक्ति, पितृ-शक्ति, लया-लयो, गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के पथप्रदर्शक, शुभचिंतक, आप सभी को विदित है कि हमारे गोंडवाना के महामानव प्रणेता गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी के नेतृत्व में एवं मूलनिवासी समाज प्रमुखों के सहयोग से 26 नवंबर 2006 को दिल्ली में विशाल जनआंदोलन से पूरे देश के मूलनिवासियों हेतुवनाधिकार मान्यता अधिनियम पास कराया गया था। इसके साथ ही मार्च 2012 कोछ.ग. राज्य में आरक्षण विसंगति की संवैधानिक संघर्ष हेतु चार दिनों तक पूर्ववर्तीय सरकार द्वारा केन्द्रीय जेल रायपुर में बंदी बनाकर रखा गया और छत्तीसगढ़ राज्य के जनजाति वर्ग को 32 प्रतिशत आरक्षण का संवैधानिक अधिकार दिलाया गया। इसके साथ ही पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी केद्वारादेशकेमूलनिवासियों के लिए गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन का महाअभियान पूरे देश में चलाया गया। जिन्हें समाज द्वारा गोंडवाना रत्न व 89 शंभू की उपाधि दिया गया। ऐसे महान गोंडवाना के शुभचिंतक, पंथप्रदर्शक, समस्त गोंडवाना गोंड महासभा, कोया पूनेम महासभा, गोंडवाना साहित्यकार, गोंडवाना इतिहासकार, गोंडवाना सम्पादकों एवं मूलनिवासी समाज प्रमुखों व जनप्रतिनीधियों की उपस्थिति में संपन्न होनाहै। जिसमें आपसभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है । गोंगो कार्यक्रम प्रातः 7.50 से तिरूमाल इंद्रपाल सिंह मरकाम गोंडवाना राष्ट्रीय पुनमाचार्य एवं गोंडी धर्म सेवा संरक्षण समिति, धैराभांठा डूमरकछार चौक द्वारा संपन्न किया जायेगा ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments