छत्तीसगढ़ :- विगत 15 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय बिरसा बिग्रेड एवं आदिवासी विचार मंच के तत्वावधान में गत दिनों महाराष्ट्र की उप राजधानी नागपुर में अंतर्राष्ट्रीय ट्राइबल सम्मेलन हुआ जिसमें आदिवासी समाज प्रमुख दिनेश कोरेटी दिलेर के नेतृत्व में छुरिया ब्लाक के आदिवासी समाज प्रमुखों ने उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम में सहभागिता निभाया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि स्वदेशी पर संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थायी मंच के उपाध्यक्ष फूलमन चौधरी नेपाल, फूलमन चौधरी के सचिव प्रेम चौधरी, रसद समन्वयक सुश्री तुलसी चौधरी, मोबिना नूर मोहम्मदीयन अमीरी ईरान, डॉ. हनी मोगानी ईरान, स्वदेशी पर संयुक्त राष्ट्र संघ के उपाध्यक्ष अलेक्सी टस्यके रेव रूस, ग्लोबल होम के अध्यक्ष बृजलाल चौधरी फ्रांस, लेस मेलेजर आस्ट्रेलिया, भारतीय वक्ता सतीश पेंदाम महाराष्ट्र, भंवर लाल परमार, डॉ हीरा मीना राजस्थान, बेबीता बेलोसा झारखंड आदि सहित अन्य राज्य असम, मणिपुर, मेघालय, उड़िसा, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्य के अतिथि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। अतिथि वक्ताओं ने कहा कि भारत में ट्राइबल समाज की जनसंख्या दस करोड़ से भी अधिक है फिर उनको उनका वाजिब अधिकार नहीं मिल पा रहा है। इस देश को आजाद हुए 75 साल पूरा हो गया है लेकिन ट्राइबल समाज को अभी भी सही मायनों में आजादी नहीं मिल पायी है। ट्राइबल समाज के विकास के लिए उनकी जल, जंगल, जमीन एवं संस्कृति की रक्षा करना आवश्यक है। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासभा में भारत में आदिवासी नहीं है कहना भारत के आदिवासी समाज के साथ अन्याय है। अंतर्राष्ट्रीय ट्राइबल सम्मेलन नागपुर में सामिल होने वाले छुरिया विकास खंड के आदिवासी समाज प्रमुखों में प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज छुरिया के ब्लाक संरक्षक एवं ब्लाक गोंड समाज छुरिया डोंगरगढ़ के अध्यक्ष दिनेश कोरेटी दिलेर, आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज परिक्षेत्र कल्लूटोला के अध्यक्ष रघुवीर सेवता, गोड़ महासभा मोहला के कर्मचारी प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री जगतराम कोरचे, ब्लाक गोंड समाज ब्लाक इकाई छुरिया-डोंगरगढ़, युवा प्रभाग के ब्लाक अध्यक्ष तोमन लाल आचले, आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज परिक्षेत्र कल्लूटोला के महामंत्री उद्धव ठाकुर, ब्लाक गौड़ समाज ब्लाक इकाई ईस्तारी युवा प्रभाग के ब्लाक उपाध्यक्ष हेमलाल आचले शामिल है।