झारखंड :- फीफा अंडर 17 महीला वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली सिमडेगा की बेटी पूर्णिमा कुमारी का सिमडेगा आगमन होने पर जिला मुख्यालय से लेकर गांव पहुंचने तक किया गया भव्य स्वागत सिमडेगा जिले के खेल प्रेमी के साथ खेल से जुड़े सभी संगठनों ने स्वागत समारोह में लिया भाग. गांव पहुँचने पर पूर्णिमा के परिवार और गाँव वालों ने ढोल और मांदर के साथ किया स्वागत. इस अवसर पर गोंडवाना विकास विद्यालय सह छात्रावास, अम्बेडकर नगर, सलडेगा,सिमडेगा- झारखंड के बच्चों ने भी लिया भाग. पूर्णिमा कुमारी ने सभी बच्चों को खेल के क्षेत्र में केरियर की संभावनाओं के विषय में प्रोत्साहित किया ।