रायपुर :- छत्तीसगढ़ में देश स्तर पर आयोजित ग्लोबल ट्राईबल क्वीन कॉन्टेस्ट 2022 का खिताब झारखंड की पूजा लाकड़ा ने अपने नाम कर लिया है। देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने इस कॉन्टेस्ट में भाग लिया जिसमें पूजा लकड़ा ने कई चरण पारकर विजेता हुई। इसके बाद अब वह दिल्ली में 152 देशों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व स्तरीय कॉन्टेस्ट में भाग लेंगी।
झारखंड एवं आदिवासियों का नाम रोशन करने वाली, आदिवासियों की पहचान को विश्व पटल पर रखने वाली मिस पूजा लकड़ा के स्वागत के लिए रेलवे कॉलोनी सरना समिति रांची, राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा, केन्द्रीय सरना समिति, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ, 22 पाड़हा बाजड़ा आदि शामिल हुए तथा नगाड़ा, मांदर, ढांक के साथ सरना समाज के सैकड़ों लोग नाचते गाते हटिया स्टेशन से रेलवे कॉलोनी रांची के सरना तक स्वागत किया। बीच बीच में गइतइल पीड़ी, बिरसा चौक रेलवे कॉलोनी के आदिवासी समाज के लोगों ने भी भव्य स्वागत किया। इसके बाद जुलूस पैतृक गांव बेड़ो के लिए रवाना हुई।