कबीरधाम :- गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला कबीरधाम छत्तीसगढ ने 19 सितम्बर को हाईकोर्ट के अनुसूचित जनजातिय वर्ग का आरक्षण 22 प्रतिशत करने के आदेश पर नाराजगी जताते हुए पुनः 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए सोमवार को आदिवासी मंगल भवन कवर्धा से रैली निकाल कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से कलेक्टर को राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, रैली व कलेक्टर को ज्ञापन सौपने के दौरान जीएसयू कबीरधाम जिलाध्यक्ष तिरू. अभय राज परस्ते, प्रदेश प्रवक्ता लया नीरू धुर्वे, प्रदेश मीडिया प्रभारी- लयोर ललित मुरारी धुर्वे, जिला उपाध्यक्ष टोकेश मर्शकोले, – जिला संरक्षक- तिरू याघवेन्द्र सिंह मंडावी, जिला प्रवक्ता मनोज धुर्वे, जिला संयोजक मनोज मरकाम, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लया प्रीता मेरावी, ब्लॉक रेंगाखार अध्यक्ष- चित्तल मेरावी, लोहारा अध्यक्ष- सुरेश धुर्वे, बोड़ला अध्यक्ष- बिसाहु मरकाम, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंडरिया इंद्राणी परस्ते, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुखबती श्याम, ब्लॉक सचिव लोहारा- मनोज मेरावी, शिवा मेरावी, लेखराज धुर्वे, ईश्वर मेरावी तथा चारो ब्लॉक के ग्रामीण/ ब्लॉक पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के छात्र / छात्राएँ अनुयायी उपस्थित थे।