दन्तेवाड़ा -: दिनाँक ल 16/10/2022 को रोड्डा पेद्दा तलाब में समाज प्रमुख पौधा रोपण करते हुए ,1910 में शामिल रहे इस क्षेत्र दक्षिण बस्तर जतावाड़ा (दन्तेवाड़ा) ब्लॉक –कुआकोंडा के महान क्रांतिकारी रोड्डा पेद्दा के नार्र – गड़मीरी में रोड्डा पेद्दा के नाम से कालेज बनाने के लिए जमीन विवादित हुआ है , इसे सुलझाने के लिए हमारे समाज प्रमुख बुद्धिजीवी उपस्थित हुए थे ! जिसमें सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष–सुरेश कर्मा , कर्मचारी कोया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष – मासा कुंजाम ,तहसीलदार – महेश कश्यप , सामाजिक कार्यकर्ता – बल्लू भवानी , सरपंच – सोनी कोर्राम , पूर्व सरपंच –पिला राम कुहरामी ,वनाधिकार समिति के अध्यक्ष -छोटे लाल कोर्राम , सहित समस्त ब्लॉक ,गांव के मुखिया ,सियान , आये समस्त ग्रामीणों ने मौजूद होकर बैटक को सफल बनाये हैं ।