मध्यप्रदेश :- महाराष्ट्र के नागपुर में 15 अक्टूबर 2022 को बिरसा ब्रिगेड व आदिवासी समाज के आव्हान पर अंतराष्ट्रीय आदिवासी कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। कार्यक्रम के माध्यम से 1993 में जो भारत से यूएनओ ( सयुंक्त राष्ट्र संघ) में एक हलफनामा गया था, की भारत में कोई भी आदिवासी. इंडीजीनस पीपुल्स / आदिवासी समुदाय नहीं रहते है, उस हलफनामे के विरोध में भारत में हजारों सालों से आज भी आदिवासी इंडीजीनस कौम कबीले समुदाय समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते है और आदिवासी इंडीजीनस ट्राइब्स ही भारत के मूल मालिक है, उस स्टेटमेंट की गवाही देगा। इसके साथ ही आदिवासी समाज के सामाजिक अधिकार एवं सामाजिक पहचान को सुरक्षित रखने के लिए चर्चा होना है। इस अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सयुंक्त राष्ट्र संघ यूएनओ के प्रतिनिधि व 24 अलग-अलग देशों तथा भारत के अलग अलग राज्यो व संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में जयस संस्थापक विक्रम अच्छालिया, जयस राष्ट्रीय प्रभारी इंजी. लोकेश मुजाल्दा, जयस नारीशक्ति राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती सीमा वास्कले व कई जिलों के जयस पदाधिकारी व कार्यकर्ता जयस का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लेंगे ओर सामाजिक मुद्दों पर दुनिया के लोगो के सामने बात रखेंगे, इस आयोजन में हजारो आदिवासी लोग शामिल होंगे।