Friday, January 16, 2026
Homeभारतगुमान सिंह इनवाती को गोंड समाज जिला सिवनी का जिला सचिव का...

गुमान सिंह इनवाती को गोंड समाज जिला सिवनी का जिला सचिव का पदभार दिया गया 

सिवनी :- गोडवाना समय डॉ हीरा धुर्वे जिला अध्यक्ष (गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य प्रकोष्ठ ने जानकारी देते हुये बताया कि गोंड समाज महासभा मध्य प्रदेश द्वारा तिरु गुमान सिंह इनवाती (शिक्षक) को गोंड समाज महासभा का जिला सचिव (सिवनी) नियुक्त किया गया है। वहीं क्षेत्रीय समाजिक सगाजनों को जब तिरूमाल गुमान सिंह इनवाती शिक्षक को गोंड समाज महासभा में जिला सचिव बनायें जाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है तो ये जब दिनांक 13 अक्टूबर 2022 खापा बाज़ार से गरिया अपने स्कूल जा रहे थे इस दौरान गोंड समाज महासभा के सगाजनी ने तिरु गुमान सिंह इनवाती को ससम्मान रोककर उन्हें हल्दी चावल का तिलक लगाकर, फूलों की माला पहनाकर साथ में मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
गोड समाज सिवनी जिला महासभा के जिला सचिव नियुक्त किये जाने पर तिरूमाल गुमान सिंह इनवाती शिक्षक का स्वागत, सम्मान अभिनंदन करने वालों में विशेष रूप से सगाजनों में अमरु परते पूर्व सरपंच डू गरिया, संत कुमार उड़के सरपंच प्रतिनिधि, विकास मर्सकोले, रजीत वरकडे, नरेंद्र धुर्वे, दीपक मरावी, संतराम मर्सकोले सहित अन्य सगाजन शमिल रहे। जिला सचिव गोड समाज महासभा के तिरु गुमान सिंह इनवाती ने इस दौरान ने सगाजनों के द्वारा स्वागत अभिनंदन किये जाने पर खु शी जताते हुए अपना संदेश देते हुये कहा कि मैं हमेशा समाज के विकास व अन्य समाजिक गतिविधियों में हमेशा समाजिक सगाजनों के सहयोग के लिये तत्पर रहकर कार्य करूंगा। वहीं सगा समाज की सेवा में पूर्ण रूप से अपना कर्तव्य निभाऊंगा।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments