मध्यप्रदेश :- अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साजवा दरबार – धाम में दरबार के दादाजी धनवंतरी 750 मान सिंह इनवाती के दरबार में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 750 कलस जवारे रखे गए थे। जनजातीय नेता संदीप धुर्वे के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि मंगलवार को विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी पहुंची। जवारे स्थापना के दौरान प्रतिदिन अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का क्रम भी जा री रहा मंगलवार को जवारे कलश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में जनजातीय समाज पहुंचा इस दुर्गा वंश्कार रावण शाह अवसर पर संतलाल परतेती उईके सहित अखिल मंतलाल परतेती जयलाल भारतीय गोंडवाना पा परतेती संदीप धुर्वे जनपद टर्टी के कार्यकर्ता अध्यक्ष निलेश कंगाली पदाधिकारी कार्यक्रम उपाध्यक्ष उर्मिला मसराम में शामिल हुए !