जबलपुर :- गोंड समाज महासभा के प्रदेश सचिव महेश बट्टी एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तेकाम ने विज्ञप्ति जारी कर बताया पिछले 16 जून 2018 में गुलौआताल में तथाकथित लोगों ने एक महापुरुष की प्रतिमा रख दी गयी थी जिसके विरोध में गोंड समाज महासभा जबलपुर द्वारा धरना प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन किया था। जिसमें मांग किया गया की गुलौआ ताल में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रति स्थापित किया जाये, जिसपर पूर्व महापौर द्वारा घोषणा किया गया था। वहीं समाजिक संगठनों जन प्रतिनिधियों के द्वारा 24 जून 2018 को भूमि पूजन भी किया गया था तीन दिन बाद पूर्व महापौर से संगठन के पदाधिकारियों ने मुलाकात किया था जिसमें महापौर ने जानकारी दिया था कि एम आई सी में भी पारीत हो गया है, जल्द ही प्रतिमा स्थापित किया जाएगा !
परंतु आज दिनांक तक प्रतिमा स्थापित नहीं किया गया। जिसको लेकर गोंड समाज महासभा के पदाधिकारी द्वारा जबलपुर के वर्तमान महापौर को ज्ञापन देकर मांग किया गया कि वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा जल्द से जल्द गुलौआताल में स्थापित किया जाए। इस दौरान गोंड समाज महासभा व संघ के पदाधिकारियों में महेश बट्टी, राजेंद्र तेकाम, रुकमणी गोटिया, धीरेंद्र ठाकुर, संजू कोमल कोरचे, भानसिंह तेकाम, नरेश कुलस्ते, रतन मरकाम, प्रमोद उइके, बालकृष्ण उइके, शेखलाल आर्मो, पवन बरकड़े, महेंद्र मरावी, मुकेश बट्टी, राकेश बट्टी आदि ने मांग की जिसमें महापौर ने आश्वासन देते हुये कहा कि मैं इस संबंध में दिखवाता हूं और एम आई सी में भी रखूंगा !