Wednesday, April 9, 2025
Homeभारतसंहाव परिवार ने 21 हजार एक रूपये का अंसदान देकर नारायणगंज कि...

संहाव परिवार ने 21 हजार एक रूपये का अंसदान देकर नारायणगंज कि निर्भया के पिता का किया सहयोग

नारायणगंज :- विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत ग्राम अमदरी ग्राम पंचायत अमदरा में विगत 21 सितम्बर को दुष्कर्म कर हत्या कर देने से 14 वर्षीय बालिका का दुःखद निधन हो गया था। इस भयावह घटना से एक तरफ पूरा क्षेत्र दहशत व सनसनी में चला गया। वही बच्ची का अल्पायु में अपने परिजनों को छोड़ जाना उस परिवार के लिए बेहद दुखद पल था। अल्प समय में माता पिता व परिजनों को छोड़ जाने से परिवार के ऊपर मानो दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा। पारम्परिक सँहाव परिवार ग्रुप द्वारा लगातार आकस्मिक ऐसी घटनाओं सहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का सहयोग यथासंभव किया जाता रहा है। ग्रुप सदस्यों का मानना है कि पारंपरिक रूप से आपस में संहाव (सहयोग) भाव हमारे समाज कि पुरखों द्वारा निर्मित प्राचीन व्यवस्था है जिसे जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। वही पहले गांवों में बड़े-बड़े सार्वजनिक या व्यक्तिगत काम आपसी – हाव भाव से सरलता पूर्वक कर लिए जाते थे । परंतु आज इस भाग दौड़ भरी जीवन में व्यक्ति एकाकी जीवन जीने की राह में बढ़ चला है। इस कारण भी आज आपस में सहाव भाव का दीप जलाए रखना आवश्यक है। इसी क्रम में विगत दिनों दुनिया को छोड़ गये नवयुवति के दशगात्र कार्यक्रम में पहुंच कर छोटी छोटी राशि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जियालाल उरेती, सुमरन कुलस्ते, से एकत्र कर पिता के हाथों समाज के समक्ष राशि इक्कीस हजार एक सौ पचपन रुपये सँहाव परिवार के सदस्य इंजी. भूपेन्द्र वरकड़े सदस्य जिला पंचायत, ताहर सिंह मरावी, धन्नू मरावी, सेवाराम पन्द्रों, अखिलेश वरकड़े, हेमसिंह पन्द्रों, संदीप पावले, ओमप्रकाश उइके, शिवकुमार भवेदी, तीरथ उइके, जमुना वरकड़े, बुद्ध मर बच्चन मरावी अमरलाल कुलस्ते सरपंच, तेजभान वरकड़े, शोभाराम कुशराम श्री राम मरकाम आदी द्वारा सौंप कर एक छोटा सा ही सही पर सामाजिक जिम्मेदारी युवाओं द्वारा निभाने का प्रयास किया गया।

(सहयोग) भाव हमारे समाज कि पुरखों द्वारा निर्मित प्राचीन व्यवस्था है जिसे जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।

वही पहले गांवों में बड़े-बड़े सार्वजनिक या व्यक्तिगत काम आपसी – हाव भाव से सरलता पूर्वक कर लिए जाते थे । परंतु आज इस भाग दौड़ भरी जीवन में व्यक्ति एकाकी जीवन जीने की राह में बढ़ चला है। इस कारण भी आज आपस में सहाव भाव का दीप जलाए रखना आवश्यक है। इसी क्रम में विगत दिनों दुनिया को छोड़ गये नवयुवति के दशगात्र कार्यक्रम में पहुंच कर छोटी छोटी राशि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जियालाल उरेती, सुमरन कुलस्ते, से एकत्र कर पिता के हाथों समाज के समक्ष राशि इक्कीस हजार एक सौ पचपन रुपये सँहाव परिवार के सदस्य इंजी. भूपेन्द्र वरकड़े सदस्य जिला पंचायत, ताहर सिंह मरावी, धन्नू मरावी, सेवाराम पन्द्रों, अखिलेश वरकड़े, हेमसिंह पन्द्रों, संदीप पावले, ओमप्रकाश उइके, शिवकुमार भवेदी, तीरथ उइके, जमुना वरकड़े, बुद्ध मर बच्चन मरावी अमरलाल कुलस्ते सरपंच, तेजभान वरकड़े, शोभाराम कुशराम श्री राम मरकाम आदी द्वारा सौंप कर एक छोटा सा ही सही पर सामाजिक जिम्मेदारी युवाओं द्वारा निभाने का प्रयास किया गया।
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. [url=https://spectehnika.co.ua/]Cпецтехніка[/url]

    Будь-яке виробництво в течение сучасному свібукваі числа обращаться без використання технічних засобів. Чтобы виконання вузькоспеціалізованих видіна сокіт існують машини і механізми, якожеі об’єднані язык велику групу – спецтехніка.
    Cпецтехніка

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home