Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सर्व आदिवासी समाज का विरोध प्रदर्शन 10...

32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सर्व आदिवासी समाज का विरोध प्रदर्शन 10 अक्टूबर को

रमेश चंद्र श्याम बिलासपुर :- दिनांक 07.10.2022 को आदिवासियों के लिए जनसंख्या के अनुरूप 32 प्रतिशत आरक्षण बहाली के लिए आगामी 10 अक्टूबर को लोकतान्त्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन एवं जुलूस के साथ निकटतम सक्षम प्राधिकारी को ज्ञापन देने  की औपचारिक एवं लिखित सूचना जिला कलेक्टर, एस पी और एस डी एम को  दी गई। यह धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय बिलासपुर सहित जिले के कोटा, तखतपुर, बिल्हा, और मस्तूरी ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों में 10 अक्टूबर को एक साथ आयोजित होंगे।
 जिला प्रशासन को इस आंदोलन की सूचना देने मे सर्वश्री / श्रीमती, रंगिया प्रधान जिला अध्यक्ष महिला प्र. श्रीमती आशारानी पंकज,  सुभाष परते प्रदेश अध्यक्ष युवा प्र. दीनेश्वर राय, तर उरांव, मनोज मरावी, रूपम पोरते, हेमंत मरकाम पार्षद, चंद्रकांत साय, मनोज कुमार जगत, बद्री खैरवार जिला संगठन मंत्री  युवा प्र. समयसिंह गोंड़ कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड़ महासभा, राजेन्द्र पोरते मीडिया प्र. अमृतलाल मरावी उपाध्यक्ष युवा प्र. सिपात परिक्षेत्र, राजेन्द्र मरकाम कार्यकरिणी सदस्य, परमेश्वर कुमार बिन्झवार जिला संयुक्त सचिव, मनोज भगत, अनिल कुमार पोरते इटवा, तिजौराम मरकाम इटवा, उत्तरा कुमार मरावी इटवा, मनोजकुमार जगत इटवा ममता साय, रुपक साय, पूजा पैकरा, बिक्रम साय निवेश कुमार इंदीवर तथा कई युवा और प्रबुद्धजन जिला अध्यक्ष के साथ रहे ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments