गरियाबंद :- अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद जिला गरियाबंद के तत्वधान में माँ जतमईगढ़, ग्राम पंचायत गायडबरी के आश्रित ग्राम तालेसर, कुसुमपानी मॉ जतमईगढ़ के विषय में ग्रामसभा द्वारा निर्णय का प्रशासन द्वारा उल्लंघन करते हुये बिना सहमति के माँ जतमई को प्रशासन अपने कब्जे में लेकर माँ जतमई के रूढ़ी जन्य पुजा पद्धति का खुला उल्लंघन कर रही है । 2 अक्टूबर को हुए ग्राम पंचायत गायडबरी ग्राम सभा में अधिकारीयों का हवाला देते हुए पंचायत सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत के फैसले को प्रस्ताव में लिखने का किया गया इनकार एवं जनजातीय समुदाय के आरक्षण में कटौती जैसे मामलों को लेकर 07.10.2022 से 13.10.2022 तक गरियाबंद जिले के अनुसूचित क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में शासन प्रशासन का पुतला दहन एवं दिनांक 14.10.2022 जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन चक्काजाम घेराव किया जायेगा ।