Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़जनजातीय समुदाय का आरक्षण 32% से 20% हो जाने पर ग्राम छतौना...

जनजातीय समुदाय का आरक्षण 32% से 20% हो जाने पर ग्राम छतौना में विस्तार से परिचर्चा किया गया

बिलासपुर :-  दिनांक 07-10-2022 को सर्व आदिवासी समाज का आरक्षण संबंधी बैठक ग्राम छतौना, तहसील बेलगहना, जिला बिलासपुर में रखा गया। माननीय हाइकोर्ट के आदेश उपरांत जनजातीय समुदाय का आरक्षण 32% से 20% हो जाने पर विस्तार से परिचर्चा किया गया।बैठक को जनजातीय समाज के तरफ से श्री अंजोर पैकरा जी, बिसुन पैकरा जी, दिलीप पैकरा जी,  सी. एस. पैकरा जी, गोपाल ध्रुव जी, मनोहर राज जी आदि लोगों ने संबोधित किया। बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आरक्षण 32% करने हेतु अध्यादेश पारित कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपना है इस बाबत 10-10-2022 दिन सोमवार को ब्लाक मुख्यालय में उपस्थित होकर जय स्तंभ चौक से रैली निकाल कर SDM आफिस पहुंच कर SDM साहब को ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम से सौंपना है, रैली में शामिल होने के लिए वाहन व्यवस्था सभी पंचायत के जनजातीय समाज के जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी मिलकर करेंगे। इस बैठक में क्षेत्र के सभी आदिवासी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और बैठक में मातृशक्ति लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments