Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतकामठी जिला महाराष्ट्र में गोंडवाना की विरांगना रानी दुर्गावती मंडावी की प्रकृति...

कामठी जिला महाराष्ट्र में गोंडवाना की विरांगना रानी दुर्गावती मंडावी की प्रकृति अवतरण दिवस मनाया गया

नागपुर कामठी :- जय गोंडवाना बहु. , क्रीडा मंडळ, महाराष्ट्र राज्य (शाखा- पावनगाव / ऊमरी) , कोया पुनेम गोंडवाना महासभा/बिरसा फायटर्स और गों.ग.पा. के तत्वावधान में गोंडी धर्म-संस्कृती की रक्षा तथा सुरक्षा करने हेतु केसोरी (चन्ना), तह. कुही / ऊमरी, तह. कामठी / पावनगाव, तह. कामठी, जिला नागपुर मे दिनाँक 5/10/2022 को प्रकृती शक्ती फडापेन, बुढालपेन, यायाल दाई, वाघाई, रावेन पेन, भिमाल पेन, खेरो दाई मुठ गोन्गो किया गया ! तथा गोंडवाना की विरांगना रानी दुर्गावती मंडावी की प्रकृति अवतरण दिवस मनाया गया ! दोपहर 1 बजे पावनगाव तहसील कामठी, जि. नागपुर मे “सल्ला-गांगरा पेन शक्ती” स्थल मे धरती दाई गोन्गो और मुठ गोन्गो के लिये गाव के भिमाल पेन, खेरो दाई पेन ठाना मे गोंडीयन सगा-सोयरा द्वारा निमंत्रन दिया गया ।साथ ही पावनगाव, तहसील कामठी, जिमहाराष्ट्र नागपुर मेदि. 9/10/2022 (पहांदी पारी कुपार लिंगो अवतरन नेट) सुबह 9 बजे से, गाव मे गोंडीयन सगा रैली/ “सल्ला-गांगरा पेन शक्ती” स्थापन, गोंगो/प्रभोदन/स्नेहभोजन का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें गोंडियन समुदाय के सभी संगठनों को आमंत्रित किया है ।इस कार्यक्रम में स्थानीय व अस्थानिय गोंडीयन समुदायों ने एकजूटता दिखाई और अपना सहयोग दिया ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments