कोरिया :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमगहना में प्राचार्य श्री पी सी यादव के मार्गदर्शन में विद्यालय में गाँधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें विद्यालय प्रशासन ने श्री मनोज सिंह कमरो को मुख्य वक्ता के रूप में गांधी जी एवं अपने सामाजिक हित मे किये जा रहे कार्यों के संबंध में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने विद्यालय के छात्राओं को संबोधित करने का अवसर मिला जिसमें मैंने गाँधी जी पर बातें रखी साथ ही हमारे महासभा के द्वारा छात्रों जैसे आदिम मित्रा मराबी सरगुजा छत्तीसगढ़ एवं स्नेहा कुमरे लखनादौन मध्यप्रदेश को महासभा द्वारा पढ़ने की फीस दी गई । इसके साथ ही महासभा की महत्वाकांक्षी कदम को अपने विद्यालय के बच्चों के सामने हमारी कोया पुनेम की विचारधारा को मैंने रखी, कार्यक्रम को व्याख्याता (अंग्रेजी)एहसान उल हक, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता श्री एल आर रंतेस ने किया ,प्रचार्य श्री पी सी यादव ने आशीर्वचन सहित अभार व्यक्त किया ।