कौशल सिंह पोर्ते प्रदेश सागर :- दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को ग्राम केसली में गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी केसली जिला सागर के तत्वावधान में गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती मड़ावी के अवतरण दिवस पर विशालकाय हाथी पर सवार प्रतिमा का अनावरण किया गया !सर्वप्रथम गोंड समाज महासभा के गोंडी भूमकाओं में अमर सिंह मरकाम,देवदास उइके, धर्मदास उइके,बलराम तुमड़ाम के द्वारा गोंडी विधि विधान के द्वारा गोंगो व सप्तरंगी ध्वजारोहण कर, अनावरण शिला, प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बी एस परतेती प्रदेश गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश, मुख्यातिथि श्री हर्ष यादव जी ( पूर्व मंत्री व विधायक देवरी), विशिष्ट अतिथि कौशल सिंह पोर्ते,, (प्रदेश सह सचिव), महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अंजना मर्सकोले, प्रदेश सचिव क्रांति धुर्वे, प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुणलता धुर्वे, सागर जिला अध्यक्ष, आमंत्रित अतिथि नरसिंहपुर महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भगवती तेकाम,जिला अध्यक्ष मल्लू सिंह धुर्वे, जिला उपाध्यक्ष सुरेश तेकाम, जिला महामंत्री जे एस धुर्वे, सागर जिला पंचायत सदस्य भारती गोंड, जिला पंचायत सदस्य जनक रानी गोंड, घनश्याम मर्सकोले सहित गोंड समाज महासभा जिला कमेटी सागर के जिला अध्यक्ष प्रहलाद सिंह उइके, सचिव राजेश सोयाम, सह सचिव चंद्रभान सिंह, कोषाध्यक्ष विश्राम वल्के, उपाध्यक्ष कमलेश उइके,थान सिंह तेकाम, आर्थिक शैक्षणिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामकेश तेकाम, नगर कमेटी सागर अध्यक्ष जालम सिंह जगेत, उपाध्यक्ष दौलत सिंह उइके, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमलेश मरकाम,पुष्पेन्द्र उइके, कैलाश मर्सकोले,सागर जिला महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण, केसली ब्लॉक अध्यक्ष बंदन सिंह परते, सचिव जितेन्द्र ककोड़िया,रजत दीवान, राजकुमार उइके,सिवनी जिला से उगली सेक्टर अध्यक्ष सहत लाल सरुते,दमोह जिले से लखन सिंह मरकाम, एच एस ठाकुर, रायसेन से संतोष उइके, सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सगाजनो , पुलिस प्रशासन, पत्रकार साथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न किया गया!
मंचीय कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव जी द्वारा प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण, केसली में आदिवासी सामुदायिक भवन के लिए 5.00 लाख, ग्राम चौका में बड़ादेव- सभा मंच, भवन, व अन्य स्थानों पर स्थापित बड़ादेव- स्थलों पर पर चबूतरा निर्माण हेतु राशि देने की घोषणा की ! प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में माननीय विधायक जी गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश की ओर से गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती मड़ावी जी प्रतिमा स्थापित करने में किए सहयोग व गोंड समाज के भवन,व पेन ठाना स्थलों के,प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से राशि देने के लिए उनका हृदय से आभार, धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती मड़ावी जी प्रतिमा स्थापित गोंड समाज महासभा जिला कमेटी सागर, ब्लॉक कमेटी केसली के समस्त पदाधिकारियों के प्रयासों से व क्षेत्रीय विधायक के सहयोग से किया गया,जो गोंड समाज व गोंड समाज महासभा गौरवान्वित करने के साथ ही इतिहास के पन्नों पर एक नया अध्याय जोड़ने का ऐतिहासिक क्षण है, जो सदैव याद किया जाएगा और हमारे संगठन का लक्ष्य भी यही है चूंकि गोंड समाज महासभा गोंड, गोंडी ,गोंडवाना के साथ साथ गोंड समाज की रियासत, सियासत और विरासत को भी ऐसे ही माध्यम से जन जन को बताने काम करता है ताकि आगे आने वाली नयी पीढ़ी हमारे समाज के शहीद वीर वीरांगनाओं जिन्होंने देश की आजादी में अपना अमूल्य योगदान दिया है ,उनकी प्रतिमाएं जगह जगह स्थापित कर उन्हें सदैव सम्मान से याद कर उनसे प्रेरणा लेकर हम सब समाज व राष्ट्र हित में अपना योगदान दें सकें! ऐसे ही कार्य हमारे संगठन के समर्पित पदाधिकारियों के त्याग ,परिश्रम और अमूल्य योगदान से पूरे प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमा व प्रकृति शक्ति फड़ापेन ठानों की स्थापना ,भवन निर्माण कर गोंड समाज को जोड़ने व सर्वांगीण विकास उत्थान का अभिनव प्रयास किया जा रहा है !
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती व प्रदेश सह सचिव श्री कौशल सिंह पोर्ते ,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अंजना मर्सकोले, प्रदेश सचिव क्रांति धुर्वे,प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुणलता धुर्वे ने जिला अध्यक्षों की सहमति से सागर संभागीय कमेटी/प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी नियुक्त किये जिसमें सागर संभाग का संभागीय अध्यक्ष श्री थान सिंह तेकाम (सागर), संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री लखन सिंह मरकाम (तेंदूखेड़ा, दमोह), संभागीय उपाध्यक्ष श्री मुन्ना सिंह मरकाम (छतरपुर),…. संभागीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री पूरन सिंह परस्ते (तेंदूखेड़ा, दमोह), कार्यवाहक अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह उइके (सागर ), सह सचिव श्री कैलाश मर्सकोले (बड़तूमा, सागर) को व देवास जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रानी मर्सकोले ( अवल्दा, बागली) को नियुक्ति प्रदान की गई !
नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंच के माध्यम से हल्दी चांवल का तिलक वंदन कर नियुक्ति पत्र व हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई! साथ ही शीघ्र कार्यकारिणी का विस्तार कर प्रदेश कमेटी को सूची प्रेषित करने निर्देशित किया गया ।