Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतस्टूडेंट यूनियन ब्लॉक शाखा नारायणगंज के तत्वधान में ग्राम गढ़हार की ग्राम...

स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक शाखा नारायणगंज के तत्वधान में ग्राम गढ़हार की ग्राम इकाई गठन किया गया

मध्यप्रदेश :-  स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक शाखा नारायणगंज के तत्वधान में ग्राम गढ़हार की ग्राम इकाई गठन किया गया । जिसमें गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष चंद्र किशोर मरावी , जिला अध्यक्ष सेम परते , ब्लॉक अध्यक्ष गर्जन मरावी की उपस्थिति में किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष चंद्र किशोर मरावी ने संगठन के विस्तार व मजबूती के क्षेत्र में जानकारी दिए । इसके साथ ही संगठन के प्रति ईमानदारी और सहज के साथ संवैधानिक नियमों के पालन करते हुए संगठन को आगे बढ़ाने का और शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के साथ सामाजिक गतिविधियां तथा छात्र छात्रो के हित में निरंतर कार्य कर रहा है । ग्राम इकाई अध्यक्ष मनीष मरावी को नियुक्त किया गया इसके साथ ही बायलॉज के नियमों के पालन करने के साथ सभी पदाधिकारियों को अपने – अपने पद के प्रति निर्वहन करने की बतायागया है । इसके साथ ही सभी पदाधिकारी बारी – बारी से अपने विचार रखें ताकि गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन गांव स्तर तक शिक्षा के क्षेत्र मजबूती के साथ कार्य कर सके । ग्राम इकाई अध्यक्ष मनीष मरावी को नियुक्त किया गया ओर दर्जनों छात्रों ने गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की सदस्यता लिया । जीएसयू की बैठक में इस दौरान जिलाध्यक्ष सेम परते , ब्लाक अध्यक्ष गर्जन मरावी , ब्लॉक सचिव नंदू नरेतीं समस्त ग्राम इकाई के सदस्य व पदाधिकारी ग्रामवासी ब्लॉक टीम उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments