Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़जनजातीय समाज के माननीय विधायकों / सांसदों एवं समाज प्रमुखों की संयुक्त...

जनजातीय समाज के माननीय विधायकों / सांसदों एवं समाज प्रमुखों की संयुक्त बैठक दिनांक 8 अक्टूबर 2022 , दिन शनिवार को रायपुर में

रायपुर :- अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ की बैठक दिनांक 2 अक्टूबर 2022 बड़ादेव ठाना बंजारी नवा रायपुर में लिए गए निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 32 % आरक्षण के खिलाफ हाईकोर्ट में आए फैसले के परिपेक्ष्य में आगे की रणनीति हेतु आदिवासी समाज के माननीय विधायकों / सांसदों एवं समाज प्रमुखों की संयुक्त बैठक दिनांक 8 अक्टूबर 2022 , दिन शनिवार को रायपुर में आहूत है । अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के सम्माननीय जिला अध्यक्षों / ब्लॉक अध्यक्षों से विनम्र अपील है कि अपने – अपने विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज के माननीय विधायकों एवं सांसदों से प्रत्यक्ष भेंट कर रायपुर में आहूत दिनांक 8 अक्टूबर 2022 की बैठक में सम्मिलित होने के लिए निवेदन किया गया है ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments