Monday, August 25, 2025
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महासभाहसदेव अरण्य को बचाने के लिए सभी समाज के प्रकृति वादियों को...

हसदेव अरण्य को बचाने के लिए सभी समाज के प्रकृति वादियों को सामने चाहिए – बीपीएस पोया

अम्बिकापुर :- हसदेव आंदोलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद शोशल ऐक्टिविस्ट युवा नेता बीपीएस पोया ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि ग्रामीणों के दशकों आन्दोलन के बाद भी हजारों पुलिस फोर्स वन विभाग , अदानी कम्पनी एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वा रा हसदेव जंगल की कटाई कर दिया गया ।
छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार एवं कांग्रेस प्रमुख नेता राहुल गांधी ने आदिवासियों के साथ छलावा किया हैं , जो ज्यादा समय तक टिकने वाला नहीं है , हसदेव अरण्य किसी समुदाय का नहीं है । हसदेव छतीसगढ़ का हृदय स्थल है जो प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है । उन्होंने आगे बताया कि हसदेव जंगल को बचाने के लिए पूरे देश के प्रकृति प्रेमियों को आगे आना चाहिए । एक तरफ कांग्रेस प्रमुख नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं , वहीं दूसरी ओर कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य के हजारों लाखों में काटे जा रहे है । इस आन्दोलन में रामलाल करियाम , ठाकुरराम , मुनेश्वर पोर्ते , सवल साय , रामेश्वर सिंह , देवमति कोर्राम , पुनीता पोर्ते , आनंद राम कुशरो , सकुंतला , रामचरण , इंजोरिया , उमेश्वर आर्मो सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे । बीपीएस पोया ने आगे कहा है कि भविष्य में इसका परिणाम बहुत बुरा होगा , तापमान बढ़ने से जीवन खतरे में पड़ जाएगा ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments