बिलासपुर :- आज सर्व आदिवासी समाज की बैठक दिनांक 02.10.2022 दिन रविवार को बिलासपुर में हुई। जिसमें दूरस्थ ग्रामीण अञ्चल से युवा ब्रिगेड प्रमुखता से शामिल हुए। जिसमे छत्तीसगर उच्च न्यायालय के फैसले से शासकीय सेवा और शिक्षण संस्थान मे आरक्षण 32% से 20% हो जाने पर विचार विमर्श हुआ। इस मुद्दे को लेकर युवाओं में जबरदस्त आक्रोश दिखा। प्रदेश मे दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को सबक सिखाने के लिए आमादा लगे।
बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया।
1. 10 अक्टूबर को जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक ब्लॉक / क्षेत्र में धरना / प्रदर्शन, बंद / जुलूस के साथ सक्षम शासकीय अधिकारी कलेक्टर / एस डी एम / तहसीलदार / थाना प्रभारी को विरोधपत्र / ज्ञापन दिया जाएगा। सर्व आदिवासी समाज सहित घटक समाज अपने अपने समाज की ओर से अलग अलग ज्ञापन / विरोध पत्र देंगे.।
2. मंत्री / विधायकों के शासकीय आयोजन का बहिष्कार किया जाएग।
3. समाज का जो भी ब्यक्ति ऐसे आयोजन मे शामिल होगा उसको “ जयचंद / विभीषण सम्मान से विभूषित कर शोषल मीडिया में वाइरल किया जाएगा।
4. 1 नवंबर से 3 नवंबर तक रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव का बहिष्कार किया जाएगा। इस आयोजन में नृत्य मंडली भी नहीं भेजा जाएगा। जो भी संचालक नृत्य मंडली भेजने की तैयारी करेगा उसके घर जाकर ढोल नगाड़े बजाते हुए “विभीषण” सम्मान से विभूषित किया जाएगा।
5. गाँव गुंडी में आदिवासी मंत्रियों विधायकों को शोक संवेदना सहित दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा। क्योंकि की वे हमारी बीच नहीं रहे।

उक्त बैठक में सर्व श्री तीरथराम खैरवार जिला कोषध्यक्ष, श्रीमती रंगिया प्रधान जिला अध्ययक्ष महिला प्र. अमृतलाल मरावी उपाध्यक्ष युवा प्र सीपत परिक्षेत्र, बद्री खैरवार जिला संगठन मंत्री युवा प्र., नेताम कोषाध्क्ष खैर परिक्षेत्र सतलोक साय पैकरा, सन्तोष टोप्पो, डॉ नंदराज कँवर मस्तूरी, रमेश कुमार पैकरा उपाध्यक्ष कँवर समाज, समयसिंह गोंड़ कार्यकारी जिला अध्यक्ष छतीसगढ़ गोंडवाना गोंड़ महासभा, इतवारसिंह पैकरा टेंगणमाड़ा, कु रुचि कँवर करका, ऋषि कुमार पूडु, रमेश कुमार पतेरा (पाली), प्रकाश कुमार राज जोगीपुर, नंदकुमार पैकरा रिगवार (खैर छापोर), राजेन्द्र मरकाम रलिया, सुकलाल जगत मुड़पार, फिरत मरकाम मुड़पार, जय कँवर नगरदा (सक्ती),जयप्रकाश पैकरा लूसड़ा (केंदा) कौशल पैकरा बानाबेल, रौनक बिलासपुर, विकाश कुमार डाँडजमडी, गजराज सिंह कंवर छतौना,कुलदीप सिंह पूडु, गणेश पैकरा जशपुर, देवसिंह कँवर बिलासपुर, शिव प्रसाद कोंल रतनपुर, रवींद्र कुमार पैकरा छतौना,महेश सिंह चूरेली, भारत सिंह पैकरा सैकर (रतनपुर),रामगोपाल पैकरा मरवाही (रतनपुर), हीरासिंह पेंद्रो मरवाही, कृष्ण गोविंद खुशरो खैरा, रामाधार सहित कई सांमाजिक जन उपस्थित रहे।