Sunday, April 20, 2025
Homeभारतपेसा कानून 2022 और पारंम्परिक ग्राम पंचायतो को लेकर जयस ने राज्यपाल...

पेसा कानून 2022 और पारंम्परिक ग्राम पंचायतो को लेकर जयस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

अनुपपुर :-  जय आदिवासी युवा शक्ति जयस मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल और प्रदेश सचिव डॉ . दिग्विजय मरावी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया। महामहिम राज्यपाल 2 दिवसीय अनुपपुर जिले के दौरे में हैं । ज्ञापन मे मुख्य रूप से पेसा नियम 2022 के शासन द्वारा मांगे गए सुझाव और आपत्ति के को लेकर ज्ञापन सौपा गया , डिंडोरी जिले के विभिन्न बांध अंडई , समनापुर , बजाग , करजिया थाना जयस के प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन  तिरंगा जजमेंट के अनुसार पेसा नियम में जोड़ने का आग्रह किया गया है । ज्ञापन राज्यपाल के एडीसी द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम से सौंपे गये ज्ञापन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष और सचिव के साथ महासचिव राजेश तहत जयस एवं पारंपरिक ग्राम बसनिया , बिठल्दा , नर्मदा अपर को नक्सल प्रभावित थानो से मुक्त, विकलांग पदो पर भर्ती , पेसा कानून को लेकर ज्ञापन सौपा गया है । वनाधिकार संतोष तेकाम , शोभालाल अनुसार आपके थाना अंतर्गत तौर पर पुलिस अवैध शराब बिक्री सभाओं का सुझाव और आपत्ति परियोजना , शोभापुर आदि बांधो कराने की मांग किया गया है । वनाधिकार सौपा गया , साथ ही जिला डिंडोरी एवं अनुपपुर के विभिन्न समस्याओं है । इसके साथ ही डिंडोरी जिले के अक्षरशः परिपालन की मांठा सौपे गए ।
वहीं वर्ष 2005 के बाद के परिपालन की मांग किया गया । मार्के , योगेश तेकाम , रामसिंह बिक्री होती है । जिससे ग्रामीण क्षेत्र जाना अनिवार्य है , इस अभियान को 2006 के अक्षरशः सोनवानी , पुहप तेकाम , अजय विभिन्न गांवों में अवैध शराब की को अभियान चलाकर बंद कराया को निरस्त करने का आग्रह किया कानून 2006 के ड्राफ्ट के लिए सुझाव और आपत्ति नियुक्त कर्मचारी और अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने हेतु पारंपरिक ग्राम सभा के ज्ञापन मे मरावी , भंवर उइके एव अन्य माननीय न्यायालय द्वारा समता में निवास करने वाले आदिवासी हमारे जयस संगठन के कार्यकर्ता समेत सभी वर्गों के युवा शराब की भी सहयोग करेगें । किया गया कार्यकर्ता शामिल हुए । गिरफ्त में आ रहे है , जिससे उनके मानसिक , बौद्धिक और आर्थिक स्थिति खराब हो रही है । शराब के आदी लोग घर का अनाज तक शराब के लिए बेच दे रहे हैं जिसके कारण गरीबी और घरो में अशांति माहौल बन रहा है परिवार टूटने , जनता द्वारा मिली जानकारी के केकगार में हैं । इसलिए प्रशासनिक करजिया थाना प्रभारी को सौपे ज्ञापन में मांग किया गया है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home