गौरेला पेंड्रा मरवाही :- छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं के इशारे पर प्रशासन के द्वारा उठाया गया यह अलोकतात्रिक और असंवैधानिक कदम है । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता फर्जी एफआईआर से नहीं घबरा रहे हैं । बल्कि हम अपने विधिक अधिकार जल ,जंगल और जमीन के लिए लड़ते रहेंगे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुश्री रितु पन्द्राम ने कहा कि उक्त एफआ ईआर कांग्रेसी नेताओं के राजनीतिक दबाव में किया गया है । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गोण्डवाना आंदोलन को कमजोर करने और आम आदमी को अपने हक व अधिकार के लिए आवाज उठाने से रोकने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए हैं ।