बिलासपुर :- सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर के जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र श्याम ने कहा की आज सर्व आदिवासी समाज हसदेव बचाने के लिए आन्दोलन कर रहा है, वही शासक वर्ग जनजातीय समाज पर एक के बाद एक निर्मम प्रहार कर रहा है, इससे पहले 8 अगस्त को लचर पेसा अधिनियम की अधिसूचना किया जो सिर्फ पूंजी पतियों को बढ़ावा देने काम करेगा । वही 9 अगस्त को विश्व मूल वंशज दिवस पर मुख्यमंत्री का जनजातियों को चना मुर्रा बाटना = मूर्ति स्थापना / भवन निर्माण की घोषणा, संवैधानिक हक अधिकार पर चुप्पी बहुत कुछ कह गया । वही 19 सितंबर को जनजातियों के आरक्षण पर आरी चलना और अब हसदेव अरण्य पर रातों रात कुठाराघात, जनजातीय समाज हतप्रभ है । एक साथ कितने मोर्चों पर लड़े। कका कहिथे बाबा के इच्छा के विरुद्ध पेड़ का, एक डगाल भी नई कटे, बाबा कहिथे जंगल बचाय बर पहिली गोली मोर छाती म लगही, अब किसकी बात को जनजतीय समाज माने और कैसे भरोसा करे ।