Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बैकुंठपुर के तत्वाधान में एकदिवसीय...

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बैकुंठपुर के तत्वाधान में एकदिवसीय आमसभा ग्राम जामपानी मे किया गया

कोरिया :- गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन कोरिया के द्वारा ग्राम जामपानी मे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बैकुंठपुर के तत्वाधान में एकदिवसीय आमसभा किया गया ।जिसमें तेजप्रताप मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्षता में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय सिंह कमरों प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छग विशिष्ट अतिथि सुखनन्दन , जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरिया सुनील आयाम जीएसयू – जिला महासचिव कोरिया और पार्टी में विभिन्न ब्लॉक के पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्य उपस्थित रहे । इसके साथ ही ग्रामीण जन मातृ शाक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति उपस्थित रहे । जिसमें गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के बारे में जानकारी देकर गठन किया गया । वहीं 23 छात्रो को सुनील आयाम जीएसयू जिला महासचिव कोरिया के द्वारा सदस्यता ग्रहण कर जीएसयू ज्वाइन कराया गया । जिसमें ग्रामीण अध्यक्ष ईश्वर करियाम ग्रामीण उपाध्यक्ष रानू सरुता , ग्रामीण महासचिव पूनिता करियाम , ग्रामीण सचिव फूलचंद श्याम ग्रामीण कोषाध्यक्ष मानकुवर मरकाम , ग्रामीण समन्वयक रुपनारायन पोर्ते को नियुक्ति किया गया ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments