कोंडागांव – जिला कोंडागांव विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम ढोंडरा में शनिवार को ग्राम सभा सशक्तिकरण हेतु कार्यशाला आयोजन किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा नार्र व्यवस्था सहित अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 तथा नियम, 2007 यथा संशोधित नियम, 2012 एवं पेशा कानून 1996 का अधिकारों को बताया गया साथ ही गांव में शिक्षित युवाओं को कैरियर पर भी जानकारी दी गई।आपको बता दें कि प्रशिक्षण में ग्राम सभा को सशक्त करने की उद्देश्य से ग्राम ढोंडरा में आयोजन किया गया। जिसमें पेसा नियम पर बहुत ही महत्वपूर्ण चर्चा हुआ जिसमें 2 अक्टूबर ग्रामसभा होने वाले पर चर्चा हुई और और आज जो पेसा कानून है उसमें सामान्य चित्र और अनुसूचित क्षेत्र में किस तरह लागू है और संविधान में अपवाद और उपांतरण क्या-क्या मुख्य बिंदु बताया गया है जो कि क से ण तक में क्या दिया है इस पर बहुत ही सटीक सरल शब्दों से बताया गया और ग्राम सभा को मिलने वाली सामुदायिक संसाधन और पर प्रबंधन पर बहुत ही अच्छी तरह से बताया गया। कार्यशाला को सफल बनाने मास्टर ट्रेनर वन अधिकार कानून 2006 को विस्तार पूर्वक तुलसी नेताम सहित समाजिक कार्यकर्ता सागर नेताम, दसरू नेताम सहित ग्राम गायता पुजारी मड्डाराम,पटेल मंगलू मरकाम,राजू, मल्लू नाग,,उमेश कोर्राम, सुंदर मरकाम, सगनु मरकाम, हरीश, बालसिंह,घनश्याम शोरी,रनू नाग सहित ग्राम के समाज प्रमुख, महिलाएं व आसपास के सगाजन उपस्थित रहे ।