Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़अंगारमोती के दर्शन मात्र से ही निवारण होता है कष्टों का –...

अंगारमोती के दर्शन मात्र से ही निवारण होता है कष्टों का – शिशुपाल शोरी

धमतरी :- आदिशक्ति मां अंगारमोती माता के दर्शन हेतु प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कांकेर विधानसभा के माननीय विधायक, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शिशुपाल शोरी जी धर्मपत्नी श्रीमती विमला शोरी जी के साथ पधारे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां अंगारमोती के दर्शन मात्र से ही कष्टों का निवारण होता है । मां अंगारमोती से विनती करते हुए सभी श्रद्धालुओं के घर में सुख शांति समृद्धि एवं देश में खुशहाली की कामना किए। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव आर एन ध्रुव, कोषाध्यक्ष ओंकार नेताम, पुजारी ईश्वर नेताम , सूदेसिंह मरकाम, तुकाराम मरकाम, मानसिंह मरकाम, हुलार सिंह कोर्राम, श्रीमती गीता नेताम, श्रीमती बुधनतीन नेताम,श्रीमती नंदा ध्रुव, श्रीमती अनीता ध्रुव,शिव कुंजाम, जोहन कुंजाम, अर्जुन सिंह कोराम,बसंत नेताम, दीपक नेताम, संतोष कुमार ध्रुव, नरेंद्र नेताम, रोशन मरकाम, देवेंद्र नागवंशी, हरि राम नेताम, राजेंद्र पडोटी सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट के सदस्य एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments