Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़2 साल से भटक रही दिव्यांग महिला को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दिलाया...

2 साल से भटक रही दिव्यांग महिला को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दिलाया ट्राई साइकिल

महासमुंद :- विगत दिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लाक अध्यक्ष लोमस साहू जी के निर्देश में ब्लॉक उपाध्यक्ष देवनारायण बरीहा, देव कुमार मराई जिला महामंत्री,एवं फालेश नेताम ब्लाक मीडिया प्रभारी ,हूमेेश छेदैहा , लोकेश नेताम एवं जयप्रकाश दीवान अध्यक्ष पटेवा जनपद क्षेत्र के नेतृत्व में ग्राम जोगी डीपा (पटेवा) ग्राम अध्यक्ष रामकुमार जगत एवं बिरसिंह ध्रुव  के माध्यम से कुछ दिनों पूर्व ग्राम जोगीडीपा में कार्यकर्ता बनाओ अभियान के तहत जनसंपर्क किया गया था । जिसमें दिव्यांग किरण यादव ने ट्राईसाईकिल दिलाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को विशेष निवेदन किया था । किरण यादव ने बताया था कि पिछले 2 साल से इधर-उधर बहुत प्रयास करने के बावजूद भी ट्राईसाईकिल नहीं मिल रहा था ।
ब्लॉक अध्यक्ष लोमश साहू , जयप्रकाश दीवान युवा नेता के की विशेष उपस्थिति में वितरण किया गया , साथ में विशेष उपस्थिति पूरन ध्रुव ग्राम अध्यक्ष लोहर डीह,हेमलाल ध्रुव पटेवा ,मनबोध यादव । ट्राईसाईकिल पाकर किरण यादव बहुत खुश है एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments