कोरबा :- ग्राम गुरसिया बाजार स्थल में वन धन सेड में गुरसिया सांस्कृतिक गम्मत आयोजन समिति एंव शंभू शक्ति सेना के जन प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक हुई ।
इस बैठक मे छः महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ।
1. :– 05 अक्टूबर 2022 को गुरसिया में रावण दहन कार्यक्रम नही होगा ।
2. :– 05 अक्टूबर 2022 को बाजार स्थल में बुढ़ादेव स्थल में सामाजिक सामाजिक सदभावना हेतु दसई गुरु रावण लिंगों की सेवा गोंगो किया जाएगा गोंगो कार्य 7:50 बजे से लेकर रात्रि 7 बजे तक किया जाएगा ।
3. :- गुरसिया सांस्कृतिक (गम्मत) आयोजक समिति व्दारा रात्रि 9 बजे समिति के जन प्रतिनिधियों एंव सम्मानित अतिथियों का परिचय कार्यक्रम होगा ।
4. :- रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार स्थल में पूर्व निर्धारित एंव बुक किया गया सांस्कृतिक छत्तीसगढ़ी (गम्मत) का रात्रिकालीन कार्यक्रम होगा । जो लखनलाल देवांगन व्दारा प्रस्तुत किया जाएगा ।
5. :- 05 अक्टूबर 2022 को आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा जी होंगे ।
6. :- मुख्य अतिथियों के सम्मान में आवश्क हुआ तो पटाखों का प्रयोग किया जावेगा ।
उपरोक्त बिंदुओं पर दोनों समितियोंके सदस्यों के मध्य सहमति हुई । इस बैठक कार्यक्रम में शंभू शक्ति सेना एंव गुरसिया सांस्कृतिक (गम्मत) आयोजक समिति के पदाधिकारियों के साथ – साथ गांव के ग्रामीण जन उपस्थित थे ।