धमतरी :- शासकीय भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक रुद्री में कार्यरत श्री एम.सी. साहू कुशल सहायक के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री लोकेंद्र सिंह ने उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सेवानिवृत पश्चात समाज के लिए बेहतर कार्य करने का कामना किए। इस अवसर पर संस्था के शैलराज नारंग, आर.एन. ध्रुव एवं के एन वार्डे उपस्थित थे।