Saturday, March 15, 2025
Homeभारतअसुर राजा महिषासुर को दुर्गा के साथ प्रतिमा ना लगाने और ...

असुर राजा महिषासुर को दुर्गा के साथ प्रतिमा ना लगाने और रावण , कुम्भकरण को न जलाने को लेकर दिया गया ज्ञापन

उमाशंकर मरपच्ची
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर –: आज रावण महिषासुर कुंभकरण के दहन के एवं असुर राजा महिषासुर को दुर्गा के साथ प्रतिमा ना लगाने के संबंध में शंभू शक्ती सेना ने कलेक्टर MCB कोरिया में विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें प्रमुख मांग अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों पर जहां पांचवीं अनुसूची क्षेत्र लागू है । वहां किसी भी प्रकार से रावण दहन एवं दुर्गा के साथ असुर राजा महिषासुर का प्रतिमा ना लगाने के लिए ज्ञापन दिया गया एवं बुराई का प्रतीक मानकर जिसे जलाया जाता है , उस बुराई को खत्म कीजिए ना की किसी वंशज को या किसी के पूर्वजों को जलाने का हक किसी को नहीं है , और बार-बार जलाना यह किस समाज में परंपरा है वैसे भी आदिवासी मिट्टी संस्कार करते हैं पर गलत तरीके से लोगों में विचारधारा को थोपा जा रहा है ।
 जिसकी कड़ी निंदा हम करते हैं समस्त मूलनिवासी समाज पूरे भारत देश में अपना पुरखा अपना इष्ट देव मानकर सेवा पूजा अर्चना करता है  आज रात दिन चोरी डकैती बलात्कारी स्मगलिंग ऐसे तमाम बुराइयां छुपा हुआ है जिसको मनुष्य स्वयं खत्म कर सकता है लेकिन यहां बुराई के प्रतीक किसी के वंशज को जलाना कतई स्वीकार नहीं है  वैसे भी सभी धर्म में बांस को जलाना वर्जित है । क्योंकि भारी मात्रा में बांस में लेड और प्रचुर मात्रा में मेटल धातु पाए जाते हैं , जो विषैली धुआ न्यूरोटाक्साइड लेड ऑक्साइड बनाता है जिससे मनुष्य में लीवर और मस्तिष्क संबंधी बीमारी पैदा होता है , और आप बिना बांस के कोई भी पुतला का निर्माण नहीं कर सकते इसलिए हमारी समाज के पुरखों को जलाना बंद करें भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है जहां सभी धर्मों का सम्मान होना है पर यहां रितु मानसिकता के लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए किसी के पूर्वजों को जलाना यह एक घृणित मानसिकता है !
जिसका विरोध शंभू शक्ती सेना ने समस्त मूलनिवासी आदिवासी समाज की ओर से किया और समस्त आदिवासी क्षेत्रों पर इसे तत्काल रोक लगाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल को ज्ञापन कलेक्टर MCB  के माध्यम से दिया गया जिसमें नवीन जिला मनेन्द्रगढ़  MCB कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को शंभू शक्ति सेना व जीजीपी के ब्लाक, जिला, प्रदेश स्तर के पदाधिकारी गण मिलकर रावण दहन रोकने व महिषासुर की प्रतिमा हिंसक रुप से लगाने पर विरोध जाहिर करते हुए ज्ञापन सौपे ।
इस भूमिका में शामिल होने वाले महिपाल सिंह उईके जिला अध्यक्ष कोरिया  MCB शंभू शक्ति सेना , जयलाल सिंह आयाम संस्कृति सचिव MCB शंभू शक्ति सेना , पप्पू मरावी संगठन सचिव MCB शंभू शक्ति सेना ,सुबरन सिंह कोर्चो विकासखण्ड अध्यक्ष केल्हारी शंभू शक्ति सेना व चन्द्रिका सिंह परस्ते – ब्लाक अध्यक्ष जीजीपी ,अरविंद यादव आईटी सेल जीजीपी।  प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ,मोहन सिंह मरकाम, ब्लाक संगठन मंत्री जीजीपी , गणेश मरकाम -ब्लाक प्रवक्ता जीजीपी ,प्रदीप सिंह मरपच्ची , अति सिंह मरपच्ची , शुक्रवाईजर सिंह ग्रामीण पंचायत इकाई अध्यक्ष अमृतधारा ,कृपाल सिंह श्याम कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष जीजीपी , जगमोहन मरकाम ब्लाक कोषाध्यक्ष , उदय सिंह,भारत सिंह, परमेश्वर सिंह शंभू शक्ति सेना के सदस्य उपस्थित थे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home