राधेश्याम उइके (पाड़िया छपारा) -: दिनांक 25/09/2022 दिन रविवार को गोंड समाज सेक्टर कमेटी पांडिया छपारा का बैठक आयोजन ग्राम दुरेन्दा मे तिरु.टेकलाल उइके जी ग्राम कमेटी अध्यक्ष के निवास स्थान में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वप्रथम प्रकृति शक्ति बड़ादेव की पूजा अर्चना कर बैठक की अध्यक्षता तिरु. शाहसिंह उईके सेक्टर कमेटी अध्यक्ष पांडिया छपारा,तिरु.गुलाबसिंह मर्सकोले कार्यवाहक अध्यक्ष ,तिरु. आनंद धुर्वे शिक्षक ग्राम कमेटी अध्यक्ष रेचना, तिरु. रविन्द्र उइके कार्यवाहक अध्यक्ष उगली, तिरु. डबल सिंह तेकाम (रिटायर शिक्षक ), तिरु. रुपसिंह सैयाम सेक्टर कमेटी सदस्य ,तिरू. राजेंद्र मड़ावी अध्यक्ष ग्राम कमेटी केम्प, तिरू.सुन्नेलाल धुर्वे, तिरु.काशीराम अड़माचे शिक्षक ग्राम कमेटी अध्यक्ष बाकल ,तिरुमाल नंद कुमार मरकाम संरक्षक सेक्टर कमेटी पांडिया छपारा ,तिरुमाल झामसिंह वल्के अध्यक्ष ग्राम कमेटी चिकली व तिरुमाल जगदीश प्रसाद परते अध्यक्ष सर्किल कमेटी उगली की गरिमामय उपस्थिति में शैक्षणिक ,आर्थिक व सामाजिक सुधार हेतु “एक आवाज एक रिवाज” में तिरुमाल महतलाल वरकडे़ सरपंच ग्राम पंचायत रतनपुर के द्वारा विचारों को रखा गया।

इसी क्रम में तिरुमाल सुरेश कुमार मर्सकोले जी शिक्षक के द्वारा बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में प्रकाश डालते हुए अपने विचारों से बच्चों को उत्साहित करने हेतु सुझाव दिए। तत्पश्चात 9 अगस्त आदिवासी दिवस कार्यक्रम पांडिया छपारा का आय व्यय का हिसाब बताया गया था ।
इसी के साथ अध्यक्ष महोदय तिरु.शाह सिंह उईके की अध्यक्षता में मीटिंग का समापन किया गया इस कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ – साथ गांव के ग्रामीण भी भारी संख्या में उपस्थित थे ।