Saturday, March 15, 2025
Homeभारतगोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश मातृशक्ति प्रकोष्ठ हरदा का किया गया विस्तार

गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश मातृशक्ति प्रकोष्ठ हरदा का किया गया विस्तार

मध्यप्रदेश हरदा -: विगत 24-9-2022 को गोंड समाज महासभा महिला प्रकोष्ठ जिला हरदा जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा ठाकुर के निज निवास हरदा में गोंड समाज की मातृ शक्तियों की बैठक आहूत की गई इस बैठक में महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के संविधान अनुसार कार्य करने संगठन के मूल उद्देश्य के बारे में बताते हुए गोंड समाज की समाजिक,आर्थिक, शैक्षणिक और सर्वांगीण विकास उत्थान के लिए मातृशक्तियों का भी योगदान होना चाहिए,क्योंकि किसी भी समाज में मातृशक्ति के सहयोग के बगैर समाजिक कुरीतियों दूर करने, रीति रिवाज परंपराओं को बचाने,के साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा, रोजगार, संस्कार आदि देना संभव नहीं है,इसलिए हम मातृशक्तियों को भी पितृ शक्तियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करना होगा कहा! और आगे कहा कि गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में प्रदेश स्तरीय महिला प्रकोष्ठ का गठन कर उनके माध्यम से हर जिला,ब्लॉक,सर्किल,ग्राम स्तर पर प्रकोष्ठ का गठन कर कार्य किया जा रहा है ! ये हम सबका सौभाग्यशाली है कि ऐसे कुशल नेतृत्व कर्ता व मार्गदर्शक के साथ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है,चूंकि किसी भी समाजिक संगठन में ऐसे व्यवस्थित रूप से कार्य करने का अवसर हम मातृशक्तियों को नहीं मिला, हम सब प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं हमसब उनके द्वारा सौपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते हुए, उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और हम सब मिलकर गोंड समाज को सुसंगठित,सुव्यवस्थित बनाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे  !

      तत्पश्चात उपस्थित मातृशक्ति ने सर्वसम्मति से महिला प्रकोष्ठ का गठन किया,जिसमें  चयनित पदाधिकारी में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दिव्या इवने , कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती माया नवरे , सचिव श्रीमती ज्योति परते , कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा धुर्वे , सदस्यगण ममता आहाके , श्रीमती सुमन सराठे , श्रीमती रामेति परते , श्रीमतीमंजू इवने , श्रीमती संगीता मरकाम , श्रीमती प्रियंका परतें , श्रीमती जिया धुर्वे , श्रीमती प्रीति उइके , श्रीमती विनीता नवरे , श्रीमती अनीता भलावी , श्रीमती अनीता धुर्वे , श्रीमती प्रेम बाई धुर्वे ,श्रीमती शुभ श्री उइके , श्रीमती मंगला उइके को विभिन्न पदों की पदाधिकारी बनाया गया ! नवनियुक्त सभी मातृशक्तियों को गोंड समाज महासभा परिवार मध्यप्रदेश की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी ,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शशि परतेती, हरदा जिला कमेटी अध्यक्ष श्री दिनेश इवने सहित सभी पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है ! उन सब हमारे प्रेरणाश्रोत, मार्गदशकों का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद,आभार व्यक्त किया गया ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home