Monday, August 25, 2025
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महासभाकरपावंड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र धनेश कुमार वेट्टी का...

करपावंड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र धनेश कुमार वेट्टी का आईआईटी पटना में चयन

बस्तर -:  करपावंड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र धनेश कुमार वेट्टी का आईआईटी पटना में चयन होने पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है । विशेष कालीन सभा आयोजित कर इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य , व्याख्याता शिक्षक , कर्मचारियों ने छात्र धनेश कुमार वेट्टी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं  देते हुए विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को अवगत कराया और छात्र धनेश वेट्टी को उज्जवल भविष्य की
छात्र धनेश वेट्टी कोरोना काल में कोरोना से ग्रसित होने के बावजूद सतत रूप से प्राचार्य एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई में अपना ध्यान लगाए रखा । विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षा को पूर्णत : समर्पित सरस्वती लाइब्रेरी के संचालक ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि छात्र धनेश वेट्टी स्वविवेक से नियमित रूप से लाइब्रेरी में आठ से दस घंटे अकेले पढ़ाई किया । परिणाम स्वरूप आज सबसे बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है ।
अपनी सफलता का श्रेय छात्र धनेश कुमार ने अनुसूचित जनजाति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सचिव डीडी सिंह , आयुक्त शम्मी आबिदी कलेक्टर जिला बस्तर चंदन कुमार सिंह , उपायुक्त प्रज्ञान सेठ  , सहायक कलेक्टर एवम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जगदलपुर आस्था राजपूत , विद्यालय के प्राचार्य डॉ उषा शुक्ला , व्याख्याता द्वय डॉ प्रमोद शुक्ला , कमलेश डेनजारे , ओमप्रकाश चंद्रवंशी , प्यारे लाल तहरे , ऐश्वर्या डनसेना , मोरध्वज साहू नरेंद्र दीवान , सुभाष चंद्र साहू , निशांत द्विवेदी , विजय बोरकर , कृष्णा डडसेना , चैनसिंह भद्रे , वंदना यादव , गजेंद्र यादव , प्रियंका राव , सरस्वती मानिकपुरी , लनिता पांडेय , हरीश बलिहार , यादराम मंडलेकर , कमलेश पिस्दा , भोलाशंकर गौड़ , रामधर नाग , भूषण कश्यप एवं महादेव नेताम को दिया है । इस सफलता पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया है ।
विभाग द्वारा संचालित विशेष कोचिंग रायपुर में इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी की धनेश वेट्टी के पिता कैलाश वेट्टी बास्तानार , किलेपाल का निवासी है । प्रारंभिक शिक्षा किलेपाल में ही की । माध्यमिक और हायर सेकेण्डरी कक्षा की शिक्षा उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड से प्राप्त किया । बारहवीं परीक्षा संपन्न होने के तुरंत बाद विभाग द्वारा संचालित विशेष कोचिंग रायपुर के लिए रवाना हो गए और वहीं रहकर इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी की थी ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments